इन स्पेशल ट्रेनों में सभी सीटें आरक्षित होंगी। यात्रा के दौरान परीक्षार्थियों यात्रियों को कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसके तहत उन्हें मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही हाथों को सैनिटाइज करना होगा एवं मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप रखना होगा। इसी के तहत उन्हें सफर करने दिया जाएगा। मालूम हो कि कानपुर से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन 22 मार्च से बंद था। अनलॉक के बाद से यात्री लगातार इसे दोबारा चलाए जाने की मांग कर रहे थे। ऐस में अनलॉक-4 के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं के मद्देनजर पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने का निर्णय लिया गया। कानपुर इंटरसिटी प्रयागराज जंक्शन से होकर गुजरेगी। शेष अन्य ट्रेनें झांसी-लखनऊ जंक्शन, कानपुर-चित्रकूट कर्वी धाम वाया हमीरपुर, आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एवं झांसी-इटावा होकर गुजरेंगी।
बिहार से चलने वाली स्पेशल ट्रेनें
1.02567/02568 सहरसा-पटना स्पेशल ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। 2.03234/03233 दानापुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन अप एवं डाउन में पटना जं., राजेन्द्रनगर, गुलजारबाग, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, हरनौत, बिहारशरीफ, पावापुरी रोड, नालन्दा स्टेशनों पर रुकेगी।
1.02567/02568 सहरसा-पटना स्पेशल ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन में सिमरी बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, मोकामा, बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। 2.03234/03233 दानापुर-राजगीर स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन अप एवं डाउन में पटना जं., राजेन्द्रनगर, गुलजारबाग, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, हरनौत, बिहारशरीफ, पावापुरी रोड, नालन्दा स्टेशनों पर रुकेगी।
3.05713/05714 कटिहार-पटना स्पेशल ट्रेन : ये अप एवं डाउन में सेमापुर, काढ़ागोला, कुरसेला, नौगछिया, थाना बिहपुर, महेशखूंट, मानसी, खगड़िया, लखमिनया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, पटना साहिब स्टेशनों पर रुकेगी। 4.03249/03250 पटना-भभुआ रोड वाया आरा स्पेशल ट्रेन : यह ट्रेन अप एवं डाउन में दानापुर, बिहटा, आरा, पीरो, बिक्रमगंज, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रुकेगी।
5.03243/03244 पटना-भभुआ रोड वाया गया स्पेशल ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन अप एवं डाउन में पुनपुन, तरेगना, जहानाबाद, मकदूमपुर गया, गया, रफीगंज, अनुग्रह नारायण रोड, सोननगर, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, कुदरा स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी तरह 05549/05550 जयनगर-पटना स्पेशल, 03226/03225 राजेन्द्रनगर-जयनगर-राजेन्द्रनगर, 03228/03227 राजेन्द्रनगर-सहरसा और 03205/03206 सहरसा-पाटलीपुत्र स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। ज्यादा जानकारी के लिए आप रेलवे की वेबसाइट पर डिटेल्स चेक कर सकते हैं।