इन रिटायरिंग रूम में यात्रियों को लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं मिलेगी। दक्षिणी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पलक्कड़ जंक्शन पर 16 आईआरसीटीसी के रिटायरिंग रूम को अपग्रेड किया जा रहा है। चार रिटायरिंग रूम का कार्य पहले ही पूरा हो चुका है। हालांकि, फाइनल फिनिशिंग टच के बाद जल्द ही ये कमरे यात्रियों के लिए खुल जाएंगे।
पलक्कड़ रेलवे स्टेशन में 16 कमरों और 15 बिस्तरों को लग्जरी होटल की तर्ज पर बनाया गया है। इनमें चार कमरों और डॉरमेट्री को आईआरसीटीसी द्वारा पुनर्निर्मित किया गया है। कोरोना के कारण काम में थोड़ा विलंब हुआ था, लेकिन अब सभी काम पूरा हो गया है। इन कमरों में आरामदायक बेड, टेबल, कुर्सियां, पंखे, टेलीविजन सेट, एसी आदि शामिल हैं। यात्री यहां सिंगल, डबल और डोरमेट्री श्रेणी के कमरे बुक कर सकते हैं। जबकि इनमें एसी और नॉन-एसी कमरे भी शामिल हैं।
एसी डीलक्स रूम सेवा तीन घंटे के लिए 500 रुपये, छह घंटे के लिए 700 रुपये, नौ घंटे के लिए 900 रुपये, 12 घंटे के लिए 1200 रुपये, 24 घंटे के लिए 1500 रुपये में उपलब्ध है। 2500 रुपये 36 घंटे के लिए, 3000 रुपये 48 घंटे के लिए। एसी डॉरमेटरी सेवा तीन घंटे के लिए 150 रुपये, छह घंटे के लिए 250 रुपये, नौ घंटे के लिए 350 रुपये, 12 घंटे के लिए 450 रुपये, 24 घंटे के लिए 600 रुपये, 36 घंटे के लिए 800 रुपये में उपलब्ध है। इनकी बुकिंग 12 घंटे से 48 घंटों तक मान्य रहती है। रिटायरिंग रूम या डोरमेट्री बेड के लिए सुबह साढ़े 12 बजे से रात साढ़े 11 बजे के बीच बुकिंग कराई जा सकती है। इन रिटायरिंग रूम की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्री ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।