कृष्ण के प्रति भक्ति ऐसी कि इस IPS ने नौकरी तक छोड़ दी।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं कि पूर्व IPS डीके पांडा की। उडीसा के रहने वाले 1971 बैच के आईपीएस के करीबी जब पांडा के एक IPS से राधा में तब्दील होने की कहानी बयां करते हैं तो एकबार को यकीन नहीं होता।
दरअसल यह 1991 का वह समय था जब जन्माष्टमी काफी करीब थी। उनके अनुसार एक रात पांडा को भगवान कृष्ण ने सपने में दर्शन दिए।
बस अगले दिन वह जब सोकर उठे तो वह कुछ बदले—बदले से थे। कुछ दिनों बाद वह घर पर ही राधा का रूप धारण करने लगे थे।
रमेश, सिंघवी के बाद अब शशि थरूर की कांग्रेस को सलाह- PM मोदी के अच्छे कामों की हो तारीफ
पांडा ( IPS DK Panda ) न केवल शीशे के सामने सजते संवरते, बल्कि सौलह श्रंगार करते। शरीर पर सुंदर साड़ी, मांग में भगवान कृष्ण के नाम का सिंदूर तो कानों में सोने की बालियां।
उनका यह रूप देखकर एक बार को तो सब घबरा जाते थे। हालांकि पहले ऐसा महीने में एक-आध बार ही होता था, लेकिन फिर यह कई बार होने लगा और 2005 में पांडा का राधा का यह रूप सबके सामने आ गया।
फरार विधायक अनंत सिंह से पूछताछ में जुटी दिल्ली पुलिस, साकेत कोर्ट ने मांगी जानकारी
उनका ( IPS DK Panda ) यह रूप पत्नी और परिवार को नागवार गुजरा। परिवार टूटने की कगार पर आ गया। 2009 में पांडा की पत्नी ने गुजारा भत्ता के लिए पांडा पर केस दायर कर दिया।
हालांकि पांडा कहते हैं कि उनके दोनों बेटे उनकी कृष्ण के प्रति भक्ति का सम्मान करते हैं। लेकिन उन्होंने सार्वजनिक जीवन में उनसे दूरियां बना लीं।