विविध भारत

मुलायम के खिलाफ शिकायत करने वाले अमिताभ ठाकुर सस्पेंड

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाने वाले आईजी अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है।

2 min read
Jul 14, 2015
Amitabh Thakur
लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाने वाले आईजी अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले ठाकुर डीजीपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे थे, इसी को वजह से उन्हें सर्विस कंडक्ट रूल्स तोड़ने के चलते सस्पेंड कर दिया है। अमिताभ ठाकुर ने बीते 11 जुलाई को सपा मुखिया मुलायम के खिलाफ फोन पर धमकाने का आरोप लगाते शिकायत दर्ज कराई थी। इसके 12 घंटे बाद ही गोमतीनगर थाने में ठाकुर पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था।


इस मामले में अमि‍ताभ ठाकुर ने कहा कि‍ उन्‍हें ये जानकारी मीडि‍या से ही मि‍ली है। उन्‍होंने कहा कि वो इस कार्रवाई के खि‍लाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे। दरअसल वे इसी सिलसिले में अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ दिल्ली में हैं। दि‍ल्‍ली पहुंचकर उन्होंने केन्‍द्रीय गृहसचि‍व अनन्‍त कुमार सि‍ंह से मुलाकात की।

ठाकुर ने पूरे प्रकरण से केन्‍द्रीय गृह सचि‍व को अवगत कराया। इस दौरान पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग के साथ ही अपने और परि‍वार की सुरक्षा के लि‍ए केन्‍द्रीय सुरक्षा बल की मांग भी की।


गौरतलब है कि मुलायम का ऑडियो टेप जारी करने के एक दिन बाद ही ठाकुर पर एक पुराने मामले में रेप का केस दर्ज किया गया था। ठाकुर ने इसके बाद केंद्र से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। उन्होंने मुलायम सिंह यादव से धमकी मिलने की जांच सीबीआई से भी कराने की मांग की थी।
Published on:
14 Jul 2015 12:09 am
Also Read
View All
Tatapani Mahotsav: सीएम ने तातापानी महोत्सव का किया शुभारंभ, भगवान शिव की 60 फीट ऊंची प्रतिमा के समीप उड़ाया पतंग, फिर कही ये बातें

Teacher’s attachment: अटैचमेंट का खेल: अवर सचिव के आदेश की यहां उड़ रहीं धज्जियां, इन 29 शिक्षकों को स्कूल से कोई मतलब नहीं

Rest house obscene dance case: Video: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में अश्लील डांस पर मंत्री नेताम बोले- …आपको कौन बोला था कि वहां जाकर फोटो लेते रहो

Protest for road: Video: शहर की खराब सडक़ों को लेकर किया प्रदर्शन, कहा- महोत्सवों में खर्च की जा रही बड़ी राशि, कब मनेगा सडक़ महोत्सव?

Paddy procurement: ऑनलाइन टोकन बंद, आक्रोशित किसान पहुंचे SDM दफ्तर, कहा- कल से करेंगे चक्काजाम

अगली खबर