लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाने वाले आईजी अमिताभ ठाकुर को सस्पेंड कर दिया गया है। कुछ दिनों पहले ठाकुर डीजीपी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे थे, इसी को वजह से उन्हें सर्विस कंडक्ट रूल्स तोड़ने के चलते सस्पेंड कर दिया है। अमिताभ ठाकुर ने बीते 11 जुलाई को सपा मुखिया मुलायम के खिलाफ फोन पर धमकाने का आरोप लगाते शिकायत दर्ज कराई थी। इसके 12 घंटे बाद ही गोमतीनगर थाने में ठाकुर पर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था।