scriptINX मीडिया केस: चिदंबरम के वकील ने CBI के नोटिस को ठहराया गैरकानूनी, पूछा यह सवाल | INX Media case: Chidambaram's lawyer hold CBI notice illegal | Patrika News
विविध भारत

INX मीडिया केस: चिदंबरम के वकील ने CBI के नोटिस को ठहराया गैरकानूनी, पूछा यह सवाल

INX Media case: चिदंबरम के वकील ने CBI के नोटिस पर सवाल खड़ा किया
आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट कर रहा सुनवाई
सीजेआई रंजन गोगोई दोपहर बाद सुनाएंगे जमानत पर फैसला

Aug 21, 2019 / 03:20 pm

Mohit sharma

f.png

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया केस में सुप्रीम कोर्ट आज यानी बुधवार को सुनवाई कर रहा है। सीजेआई रंजन गोगोई लंच के बाद केस में आरोपी पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर फैसला सुनाएंगे।

इस बीच चिदंबरम के वकील अरशदीप सिंह खुराना ने सीबीआई के नोटिस पर सवाल खड़ा किया है।

 

https://twitter.com/ANI/status/1164051175999713281?ref_src=twsrc%5Etfw

एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार चिदंबरम के वकील अरशदीप सिंह खुराना ने सीबीआई की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘मैं बताना चाहता हूं कि मेरे मुवक्किल के घर चिपका आपका नोटिस कानून के प्रावधान का उल्लेख करने में असफल साबित हुआ है।

जिसके तहत चिदंबरम को 2 घंटे के अंदर उपस्थित होने को कहा गया था।

INX मीडिया केस में चिदंबरम को अभी राहत नहीं, CJI लंच के बाद लेंगे जमानत पर फैसला

https://twitter.com/ANI/status/1163876981835886592?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है मामला

दरअसल, सीबीआई और ईडी के अधिकारियों ने चिदंबरम के घर नोटिस चस्पा किया था। नोटिस में चिदंबरम को सीआरपीसी की धारा 161 के तहत बयान दर्ज कराने को कहा गया था।

चिदंबरम के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, बोलीं- सच बोलने की कीमत चुका रहे पूर्व वित्त मंत्री

chidambaram-court.jpg

INX Media Case: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, चिदंबरम की जमानत याचिका पर फैसला आज

लंच के बाद आएगा फैसला

गौरतलब है कि जस्टिस रमन्ना ने मामले में फैसला सुनाने से इनकार करते हुए केस को मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई के पास भेजा है।

चिदंबरम के वकीलों की टीम सीजेआई के चेंबर में पहुंची है। अब सीजेआई लंच के बाद इस मामले में तत्काल सुनवाई करेंगे।

वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने चिदंबरम की गिरफ़्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। पी चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

Hindi News / Miscellenous India / INX मीडिया केस: चिदंबरम के वकील ने CBI के नोटिस को ठहराया गैरकानूनी, पूछा यह सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो