एक न्यूज रिपोर्ट के अनुसार चिदंबरम के वकील अरशदीप सिंह खुराना ने सीबीआई की कार्रवाई पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘मैं बताना चाहता हूं कि मेरे मुवक्किल के घर चिपका आपका नोटिस कानून के प्रावधान का उल्लेख करने में असफल साबित हुआ है।
जिसके तहत चिदंबरम को 2 घंटे के अंदर उपस्थित होने को कहा गया था।
INX मीडिया केस में चिदंबरम को अभी राहत नहीं, CJI लंच के बाद लेंगे जमानत पर फैसला
क्या है मामला
दरअसल, सीबीआई और ईडी के अधिकारियों ने चिदंबरम के घर नोटिस चस्पा किया था। नोटिस में चिदंबरम को सीआरपीसी की धारा 161 के तहत बयान दर्ज कराने को कहा गया था।
चिदंबरम के बचाव में उतरीं प्रियंका गांधी, बोलीं- सच बोलने की कीमत चुका रहे पूर्व वित्त मंत्री
INX Media Case: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, चिदंबरम की जमानत याचिका पर फैसला आज
लंच के बाद आएगा फैसला
गौरतलब है कि जस्टिस रमन्ना ने मामले में फैसला सुनाने से इनकार करते हुए केस को मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई के पास भेजा है।
चिदंबरम के वकीलों की टीम सीजेआई के चेंबर में पहुंची है। अब सीजेआई लंच के बाद इस मामले में तत्काल सुनवाई करेंगे।
वहीं, कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने चिदंबरम की गिरफ़्तारी पर रोक लगाने की मांग की है। पी चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।