विविध भारत

जेंडर चेंज कराकर फंसा युवक, इंटरव्यू में पूछा सवाल- क्या आप बच्चा पैदा करने में सक्षम हो?

सुचित्रा के अनुसार कोलकाता के एक नामचीन स्‍कूल में इंटरव्‍यू के दौरान उसे पुरुषों के कपड़े पहनने को कहा गया था।

Jun 18, 2018 / 09:08 pm

Mohit sharma

जेंडर चेंज कराकर फंसा युवक, इंटरव्यू में पूछा सवाल- क्या आप बच्चा पैदा करने में सक्षम हो?

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के ठाकुरपुर इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को अपना जेंडर चेंज कराना काफी महंगा पड़ गया। यह युवक जेंडर चेंज कराकर युवती बन गया। जिसके बाद उसका जीवन परेशानियों से भर गया। यहां तक कि नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान भी उससे अजीबो-गरीब सवाल पूछ जाने लगे। हारकर युवती ने मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की।

बिहार: शराबबंदी कानून को तोड़ कर फंसा चीनी नागरिक, गलत तरीके से किया था राज्य में प्रवेश

दरअसल, हिरण्‍यमय डे (30) वर्ष 2017 में सर्जरी के माध्यम से जेंडर चेंज कराकर युवक से युवती बन गया। जिसके बाद उसने अपना नाम सुचित्रा डे रख लिया। इसके बाद उसकी जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आने लगीं। बीएड का कोर्स करने बाद जब सुचित्रा ने टीचर की नौकरी के लिए प्रयास करना शुरू किया तो उसको काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस दौरान उसको काफी अपमान और तिरास्‍कार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि नौकरी के लिए इंटरव्यू के दौरान उससे अभद्र सवाल पूछे जाने लगे। सुचित्रा के अनुसार इंटरव्यू के दौरान उससे ऐसे सवाल पूछे जाते थे जिनका उसकी पढ़ाई या योग्‍यता से कोई लेनादेना नहीं
होता था। उससे पूछा जाता था कि क्या उसके ब्रेस्‍ट असली हैं और क्या वह बच्चे पैदा कर सकती है।

बिहार: चाचा से मिलने जा रही नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म, घटना का वीडियो बनाया

एक मीडिया हाउस से बात करते हुए सुचित्रा ने बताया कि इंटरव्यू लेने वालों को उसकी योग्यता और पढ़ाई से कोई मतलब नहीं होता था। उनको तो बस इस बात में दिलचस्पी होती थी कि कैसे एक पुरुष महिला बन गया। सुचित्रा के अनुसार कोलकाता के एक नामचीन स्‍कूल में इंटरव्‍यू के दौरान उसे पुरुषों के कपड़े पहनने को कहा गया था। उसने बताया कि उसकी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में उसके पुरुष होने की बात थी तो ऐसे में उसको कई बार अपमान का सामना करना पड़ा।

 

Hindi News / Miscellenous India / जेंडर चेंज कराकर फंसा युवक, इंटरव्यू में पूछा सवाल- क्या आप बच्चा पैदा करने में सक्षम हो?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.