India-China Dispute: Rahul Gandhi ने लद्दाख में Indian Soldiers की शहादत पर जताया शोक
चीनी सेना के 43 सैनिक हताहतइस घटना में चीन को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। झड़प में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के 43 सैनिक मारे गए हैं। जबकि कुछ जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। गौरतलब है कि सोमवार रात को दोनों देशों की सेनाओं के बीच कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई थी। यह घटना ऐसे समय घटी है, जब दोनों देशों के बीच हालातों को सामान्य करने के प्रयास जारी था।
India-China Dispute: PM Narendra Modi ने Amit Shah को अपने सरकारी आवास पर बुलाया
शून्य से नीचे तापमान
भारतीय सेना ने मंगलवार रात को जारी बयान में कहा कि संघर्ष वाली जगह पर बुरी तरह घायल होने और शून्य से नीचे के तापमान की वजह से 17 घायल जवान शहीद हो गए, जिससे अब तक संघर्ष में शहीद होने वाले कुल जवानों की संख्या 20 हो गई।
India-China Dispute: Rajnath Singh के घर पहुंचे विदेश मंत्री, Army Chief और CDS Bipin Rawat
चीन ने धोखे से किया हमलाझड़प की जगह पर चीनी सेना ने भारतीय सेना की छोटी टुकड़ी पर हमला किया जो कि उस समय गश्त पर थे। इसमें कमांडिंग आफिसर के साथ ही कई जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
Uttarakhand: Satpal Maharaj के माली की मौत, मंत्री के Corona Positive परिवार में था शामिल
Underworld don Chhota Shakeel को एक महीने में दूसरा झटका, अब बड़ी बहन की मौत
चीन का बयानभारत-चीन सेना के बीच इस तनाव के चलते हिमाचल प्रदेश से चीनी सीमा सटे इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही हिमाचल पुलिस ने राज्य की सभी खुफिया एजेंसियों को सतर्क किया है। जबकि किन्नौर और लाहौल स्पीति समेत कई जगहों के लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवायजरी भी जारी की गई है।