कर्नाटक के कारोबारी श्रीनिवास गुप्ता ( Shrinivas Gupta ) ने अपनी स्वर्गीय पत्नी की मूर्ति को अपने घर में लगाया है। इसे उन्होंने कोप्पल ( Koppal ) में बने अपने नए घर की उद्घाटन के मौके पर लोगों के सामने रखा। आईए जानते हैं क्या पूरा मामला।
रास्ते में एंबुलेंस रोककर 90 मिनट तक लंच करता रहा ड्राइवर, तड़पता रहा मासूम कारोबारी श्रीनिवास गुप्ता अपनी पत्नी से बहुत प्यार करते थे। इसलिए उनका मानना है कि वे इस मूर्ति के रूप में हमेशा उनके साथ रहेंगी। दरअसल श्रीनिवास गुप्ता की पत्नी माधवी का वर्ष 2017 में एक कार दुर्घटना में देहांत हो गया था। इसके बाद से ही श्रीनिवास को अपनी जिंदगी में कुछ अधूरा पन महसूस हो रहा था। यही वजह है कि उन्होंने घर में पत्नी की मौजूदगी के लिए उनकी एक प्रतिमा तैयार करवाई।
सिलिकॉन वैक्स से बनी मूर्ति
श्रीनिवास गुप्ता ने अपनी पत्नी को हमेशा अपने साथ रखने के लिए उनकी एक सिलिकॉन वैक्स की मूर्ति तैयार करवाई। गुप्ता की पत्नी माधवी की इस मोम की मूर्ति जाने-माने आर्किटेक्ट रंघणांअवर की मदद से लगाया गया है।
जन्माष्टमी पर कृष्ण के इस भजन ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, सुनते ही झूम उठते हैं भक्त ऐसा लगता है मानो सचमूच बैठी हों माधवीमाधवी की इस वैक्स स्टैच्यू को देखकर आप एक पल के लिए भी ये नहीं कह सकते हैं ये कोई प्रतिमा है। बल्कि देखने में ये हूबहू माधवी जैसी ही लगती है। साड़ी और श्रंगार के साथ माधवी को एक सोफे पर बैठाया गया है। खुद श्रीनिवास गुप्ता ने उनके साथ अपनी एक फोटो भी खिंचवाई है।
माधवी के सपनों का घर
दरअसल श्रीनिवास ने जो नया घर बनाया है वो भी अपनी पत्नी की पसंद की है। वे बताते हैं इसमें मौजूद हर चीज में उनकी स्वर्गीय पत्नी की पसंद का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा ये माधवी के सपनों का घर है।
एक साल में बनकर तैयार हुई मूर्ति
श्रीनिवास ने बताया कि माधवी की स्टैच्यू बनाने के लिए आर्टिस्ट श्रीधर मूर्ति ने करीब एक वर्ष का समय लिया। वे बताते हैं कि इस मूर्ति को पाकर मैं बहुत खुश हूं।