‘ऑपरेशन सनशाइन-2’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सेना की ओर से की गई इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सनशाइन-2’ नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की दो बटालियन शामिल थीं।
इनके अलावा विशेष सुरक्षा बल, असम राइफल्स के जवान भी इस सशस्त्र कार्रवाई में शामिल रहे। वहीं, म्यांमार की तरफ से उग्रवादियों के खात्मे में चार ब्रिगेड शामिल रहीं
70 से 80 उग्रवादी पकड़े गए
बता दें कि ‘ऑपरेशन सनशाइन-2’ के तहत भारतीय सेना ने लगभग 70 से 80 उग्रवादियों को पकड़ा। इन उग्रवादियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने NSCN के कम से कम 7 से 8 कैंपों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। वहीं, म्यांमार की सेना ने उल्फा केएलओ, एनईएफटी के ठिकानों को नष्ट किया।
सरकार ने कार्रवाई को बताया सफल!
जानकारी के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने दोनों सेना की ओर से की गई इस कार्रवाई को सफल बताया है। अधिकारी ने बताया कि ‘ऑपरेशन सनशाइन-1’ के दौरान भी दोनों देशों की सेनाओं के बीच ऐसा ही तालमेल देखने को मिला था। इस वजह से ‘ऑपरेशन सनशइन-2’ भी कामयाब रहा है।
पहले हुआ था ‘ऑपरेशन सनशाइन-1’
गौरतलब है कि इसी साल भारतीय सेना और म्यांमार की सेना की ओर से संयुक्त रूप से ‘ऑपरेशन सनशाइन-1’ चलाया था। उस दौरान भारतीय सेना ने भारतीय सीमा के अंदर संदिग्ध अराकान विद्रोही कैंपों के खिलाफ कार्रवाई की थी।