17 मई खत्म हो जाएगा लॉकडाउन! आज मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी करेंगे बैठक इस संबंध में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ट्रेनें न्यू दिल्ली से 15 स्थानों को जाएंगी। शुरुआत में ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुअनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जाएंगी।”
हालांकि रेलवे ने साफ किया है कि सब कुछ कोच की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। दरअसल, कोरोना वायरस के चलते रेलवे ने अपने 20 हजार कोच को हेल्थ केयर कोच में बदल रखा है। इसके अलावा रेलवे प्रतिदिन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चला रही है।
जानिए ट्रेनों के संचालन से जुड़ी जरूरी जानकारी