2023 से शुरू होगी प्राइवेट ट्रेन
भारतीय रेलवे ने कहा है कि प्राइवेट ट्रेनों के लिए निकाले गए टेंडर को मार्च 2021 तक फाइनल किया जाएगा। इसके बाद ट्रेनें मार्च 2023 से चलनी शुरू हो जाएंगी। रिपोर्ट की मानें तो पहले साल 2023 से 12 प्राइवेट ट्रेनें शुरू हो सकती है, जबकि 45 और प्राइवेट ट्रेनों को अगले साल से शुरू किया जा सकता है।
पहले साल 12 प्राइवेट ट्रेनों का संचालन
रेलवे ने जो प्लान तैयार किया है, उसके मुताबिक 2022-23 तक 12 ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा 2023-2024 तक 45 ट्रेनें चलाई जाएंगी। 2025-26 तक 50 और ट्रेनों को चलाया जाएगा। वहीं, इसके अगले साल 44 और गाड़ियों को अगले शुरू किया जाएगा। वित्त वर्ष 2026-2027 तक सभी 151 प्राइवेट ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
रेलवे का प्लान
रेलवे के अनुसार, दिल्ली (Delhi) से मुंबई (Mumbai) और दिल्ली से हावड़ा मार्ग पर यात्री ट्रेनों से वेटिंग लिस्ट (Waiting list) खत्म किए जाने का प्लान है। इससे इन रूटों पर पर यात्रियों को किसी भी समय कन्फर्म टिकट मिल सकेगा। अगले तीन सालों में इन रूटों पर कन्फर्म टिकट मिलना शुरू हो जाएगा।
दिसंबर तक बनेगा डीएफसी कॉरीडोर
ट्रेनों के संचालन से पहले 2021 दिसम्बर तक डीएफसी कॉरीडोर को पूरी तरह से तैयार किया जाएगा। बता दें कि इस कॉरीडोर निर्माण के बाद सभी मालगाड़ियां इसी कॉरीडोर पर चलेंगी। इससे रेलवे के सामान्य नेटवर्क पर और अधिक यात्री ट्रेनों को चलाया जा सकेगा। उम्मीद की जा रही है कि डीएफसी के बन जाने के बाद रेलवे की ट्रांसपोर्टेशन क्षमता दो गुना से ज्यादा बढ़ जाएगी। ऐसे में यात्रियों को ज्यादा ट्रेनें चला कर कन्फर्म सीट दी जा सकेगी।