दिल्ली मेट्रो को लेकर आज जारी होगी गाइडलाइंस, 7 सितंबर से शुरू होगा संचालन
सीधे पटना पहुंचेगी ट्रेन
रेलवे के मुताबिक, रेलखंड निर्माण पूरा होने के बाद नवादा सूबे की राजधानी पटना से सीधे ट्रेन लाइन का जुड़ाव होगा। फिलहाल नवादा से ट्रेन के माध्यम से पटना जाने के लिए किऊल होकर जाना पड़ता है, यह यात्रा करीब 205 किलोमीटर की पड़ती है। इससे यात्रा में भी काफी समय लगता है।
महज 110 किलोमीटर का होगा सफर
रेललाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद 205 किलोमीटर की लंबी यात्रा महज 110 किलोमीटर तक ही रह जाएंगी। इससे रेल और यात्रियों, दोनों को फायदा होगा। आपको बता दें कि काफी सालों से नवादा बिहार शरीफ के बीच रेल लाइन बिछाने की मांग उठी रही थी।
प्रोजेक्ट के तहत नवादा से बिहार शरीफ के बीच करीब 61 छोटे और पांच बड़े पुल भी बनाए जाएंगे, नदी नाले को पाटने के लिए 8 आरोबी क्रॉसिंग और सड़कों को पार करने के लिए 14 अंडरपास बनाए जाएंगे। नवादा से बिहारशरीफ तक करीब 31 किलोमीटर और बिहारशरीफ से पटना तक 79 किलोमीटर यानी कुल 110 किलोमीटर की दूरी ट्रेन से दो से ढाई घंटे में पूरी हो जाएगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री का आश्वासन
बता दें कि क्यूल गया रेलखंड के दोहरीकरण और मेमो परिचालन का उद्घाटन करने आए रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने तत्कालीन सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक अनिल सिंह व जनसमूह की मांग पर बिहारशरीफ से नवादा तक रेललाइन बिछाने का आश्वासन दिया था।