ट्रेनें तो हो गईं फुल लेकिन सरकार की बढ़ गई टेंशन, मुसाफिरों के साथ राज्यों को सख्त निर्देश भारतीय रेलवे द्वारा गुरुवार को जानकारी दी गई कि इसने आगामी 30 जून 2020 या इससे पहले की अवधि में बुक की गई सभी टिकटों को रद्द कर दिया है। जिन्होंने भी 30 जून तक की टिकटों की बुकिंग कराई है, उन्हें इसका रिफंड जारी कर दिया जाएगा।
रेलवे ने यह भी जानकारी दी कि बाकी सभी यात्री ट्रेनों की इन टिकटों को रद्द करने के अलावा उसने सभी स्पेशल ट्रेनों और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को लेकर कोई सूचना नहीं दी है। यानी 12 मई से शुरू हुईं सभी स्पेशल ट्रेनें और प्रवासी लोगों के लिए चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए बुक की गई टिकटों पर यात्रा जारी रहेगी और इनके यात्रियों को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं।
चुटकियों में कोरोना का पता लगाने वाली बेहद सस्ती टेस्टिंग किट बनाने में देश को मिली बड़ी सफलता गौरतलब है कि रेलवे मंत्रालय द्वारा गुरुवार को बीते 21 मार्च से लागू संशोधित टिकट कैंसलेशन-रिफंड के नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन नई गाइडलाइंस में टिकटों के कैंसलेशन और रिफंड को लेकर पहले की निर्धारित अवधि को काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है।
इसके मुताबिक पहले जहां यात्रा तिथि के तीन दिनों में टिकटों पर काउंटर से रिफंड पाने का नियम था, अब इसे बढ़ाकर छह माह कर दिया गया है। वहीं, 21 मार्च के बाद कैंसल किए गए टिकटों पर काटे गए कैंसलेशन चार्ज का शेष पूरा रिफंड दिया जाएगा।