Coronavirus : 24 घंटे में 94,000 नए केस आए सामने, संक्रमितों की 41.3 लाख
10 सितंबर से होगा रिजर्वेशन
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी के यादव ने बताया कि 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इसके लिए आरक्षण अगले गुरुवार यानी 10 सितंबर से शुरू होगा। यादव ने कहा कि रेलवे वर्तमान में संचालित सभी ट्रेनों की निगरानी कर पता लगाएगा कि किन ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची लंबी है। जिन राज्यों से परीक्षाओं या अन्य किसी चीज के लिए ट्रेन चलाने की मांग होगी, उसे भी पूरा किया जाएगा।
फेस्टिव सीजन में राहत
आगामी महीनों में आने वाले त्योहार के मद्देनजर भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) ने यात्रियों को काफी राहत दी है। दशहरा, दीवाली ( Diwali 2020 ) और छठ जैसे कई मुख्य त्योहार के समय ट्रेनों में टिकटों की मारामारी रहती है। ऐसे में रेलवे ने 80 नई ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। माना जा रहा है कि पटना, कोलकाता, मुंबई, लखनऊ व दिल्ली मार्ग पर स्पेशल ट्रेनों की संख्या ज्यादा होगी।
1-ट्रेन संख्या 02401 कोटा से देहरादून, नंदादेवी एक्सप्रेस
2-ट्रेन संख्या 02402 देहरादून से कोटा, नंदादेवी एक्सप्रेस
3-ट्रेन संख्या 02281 जबलपुर से अजमेर, दयोदय एक्सप्रेस
4-ट्रेन संख्या 02281 अजमेर से जबलपुर , दयोदय एक्सप्रेस
5-ट्रेन संख्या 02403 प्रयागराज से जयपुर, एक्सप्रेस
6-ट्रेन संख्या 02404 जयपुर से प्रयागराज , एक्सप्रेस
7-ट्रेन संख्या 01107 ग्वालियर से मडुआडीह, बुंदेलखंड एक्सप्रेस
8-ट्रेन संख्या 01108 मडुआडीह से ग्वालियर, बुंदेलखंड एक्सप्रेस
9-ट्रेन संख्या 01841 खजुराहो से कुरुक्षेत्र, एक्सप्रेस
10-ट्रेन संख्या01842 कुरुक्षेत्र से खजुराहो , एक्सप्रेस
11-ट्रेन संख्या06539 बेंगलूरु से मैसूरु, एक्सप्रेस
12-ट्रेन संख्या01840 मैसूरु से बेंगलूरु, एक्सप्रेस
13-ट्रेन संख्या07007 सिकंदराबाद से दरभंगा, एक्सप्रेस
14-ट्रेन संख्या07008 दरभंगा से सिकंदराबाद, एक्सप्रेस
15-ट्रेन संख्या02509 बेंगलूरु कैंट से गुवाहाटी, एक्सप्रेस