नौ दिनों के लिए इन ट्रेनों का रूट बदला, ये होगा नया मार्ग, जानें कारण?
15 अक्टूबर से चलेंगी ट्रेनें
यादव ने बताया कि 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें ( 200 Special Train From 15 Oct ) चलाने की योजना बनाई जा रही है। यादव ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। इसके लिए जोन के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करें। वहीं, इसकी रिपोर्ट तलब करें। रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला होगा कि त्यौहारी सीजन में कितनी विशेष ट्रेनें चलायी जाएं। उन्होंने कहा कि फिलहाल 200 ट्रेनें चलाने की योजना है, लेकिन यात्रियों के भार के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है।
कोरोना काल में लोगों को बड़ी राहत! अब 31 दिसंबर तक नहीं चुकाना होगा पानी का बिल
यात्रियों को मिलेगा फायदा
15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। ट्रेनों की संख्या और टाइम टेबल तय होने के बाद ही जल्द ही बुकिंग शुरू की जाएगी। विनोद कुमार यादव का कहना है कि रेलवे एक साथ ट्रेनों के संचालन की बजाय जरूरत के अनुसार हर रोज दो चार ट्रेनें शुरू कर रहा है। क्योंकि कोरोना काल ( coronavirus ) में बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए भी अभियान चला रही है और स्टेशनों और ट्रेनों में जरूरी जानकारी दी जा रही है।