दरअसल कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फिलहाल अंतरराज्यीय बस सेवाएं बंद हैं। यही वजह है कि वैष्णो देवी जाने के लिए भक्तों को ट्रेनों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है। ऐसे में इन दो नई ट्रेनों के शुरू होने से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।
श्री माता वैष्णो देवी के लिए यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों का परिचालन करने का फैसला लिया है। कटड़ा-वाराणसी विशेष ट्रेन
21 से 30 मार्च तक श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी के बीच विशेष ट्रेन चलेगी। दोनों और से ट्रेन दो-दो फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर- 04608 कटड़ा-वाराणसी 21 से 28 तक सप्ताह में एक दिन रविवार को चलेगी।
वहीं ट्रेन नंबर 04607 वाराणसी से कटड़ा 23 से 30 मार्च तक सप्ताह में एक दिन वीरवार को चलेगी।
ट्रेन नंबर- 02445-02446 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा 20 से 31 मार्च तक प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन दोनों ओर से 11-11 फेरे लगाएगी। 02445 नई दिल्ली- कटड़ा प्रतिदिन 20 से 30 अप्रैल तक चलेगी, जबकि 02466 कटड़ा-नई दिल्ली प्रतिदिन 21 से 31 तक चलेगी। आपको बता दें कि यह ट्रेन पूरी तरह आरक्षित होगी।
6 अप्रैल से वैष्णो देवी जाने के लिए जम्मू-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो रही है। ट्रेन दोनों और 13 स्टेशनों पर रुकेगी। 02277 तिरुपति-जम्मू छह अप्रैल से सप्ताह में एक दिन मंगलवार को चलेगी।
इसके साथ ट्रेन नंबर 02558-02587 जम्मू-गोरखपुर तीन जुलाई तक चलेगी। वहीं ट्रेन नंबर 05097- 05098 भागलपुर-जम्मू तवी एक जुलाई तक चलेगी।
इन ट्रेनों से राजधानी दिल्ली, एनसीआर, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु के राज्यों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।