विविध भारत

Good News: Indian Railway ने लिया फेस्टिवल ट्रेनें चलाने का फैसला, आज से पटरी पर दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस

त्योहार के बीच Indian Railway का बड़ा फैसला
फेस्टिवल ट्रेनों के साथ चलेगी 28 अक्टूबर से चलेगी शताब्दी एक्स्प्रेस

Oct 28, 2020 / 09:23 am

धीरज शर्मा

पश्चिम रेलवे त्योहारों पर चला रहा स्पेशल ट्रेन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट के बीच मुश्किलों का सामने कर रही भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) एक बार फिर रफ्तार पकड़ने की तैयारी में है। लॉकडाउन और अनलॉक प्रक्रिया के जरिए सरकार लगातार चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों को पटरी पर लाने में जुटी हुई है। इस बीच 28 अक्टूबर से शताब्दी ट्रेनों को भी शुरू किया जा रहा है।
पश्चिम रेलवे ने पहल करते हुए दीपावली जैसे बड़े त्योहार को देखते हुए मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद के बीच 28 अक्टूबर 2020 से स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

बिहार में पहले चरण के मतदान के बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोविड को लेकर कही बड़ी बात, जानें क्या है मामला
https://twitter.com/WesternRly/status/1320380033672728576?ref_src=twsrc%5Etfw
इतना ही नहीं शताब्दी के साथ-साथ त्योहार के दौरान भीड़ कम हो इसके लिए रेलवे दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी चला रही है। इसकी घोषणा पश्चिम रेलवे ने पहले ही कर दी थी। ये ट्रेन भुज और बरेली के बीच चलेंगी। पश्चिम रेलवे ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।
मुंबई से अहमदाबाद के लिए चलने वाली शताब्दी एक्स्प्रेस सुबह 6.30 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी जो दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचाएगी। जबकि अहमदाबाद से दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर ट्रेन रवाना होगी जो मुंबई रात 9 बजकर 20 मिनट पर पहुंचाएगी।

Hindi News / Miscellenous India / Good News: Indian Railway ने लिया फेस्टिवल ट्रेनें चलाने का फैसला, आज से पटरी पर दौड़ेगी शताब्दी एक्सप्रेस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.