विविध भारत

लॉकडाउन-2 के बाद अब ट्रेन टिकट के रिफंड में लगेगा समय, रेलवे ने बताई तारीख

देश में 19 दिन के लिए बढ़ा LockDown
रेलवे ने बढ़ाया ट्रेन टिकट रिफंड का समय
3 मई तक नहीं होगी ट्रेनों का परिसंचालन

Apr 14, 2020 / 03:23 pm

धीरज शर्मा

भारतीय रेलवे ने बढ़ाया टिकट रिफंड का समय

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ रहा है। देश में अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि 300 स ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ( pm modi ) ने मंगलवार सुबह 10 बजे के संबोधन में लॉकडाउन ( Lockdown ) की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी है।
लॉकडाउन2 के चलते भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) ने भी 3 मई तक मालगाड़ी छोड़कर अपनी सभी तरह की ट्रेनों ( Train ) के परिसंचालन पर लगी रोक को आगे बढ़ा दिया है। वहीं रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि प्रधानमंत्री के लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की घोषणा के बाद रेलवे बोर्ड में संबंधित अधिकारियों की तत्काल बैठक हुई।
पीएम मोदी के संबोधन के बाद स्लो हुई आयुष मंत्रालय की वेबसाइट, जानें क्या है वजह

उसी में फैसला हुआ कि अब लोगों को रद्द हुई गाड़ियों के टिकट कैंसल कराने का उसका रिफंड देने के लिए 31 जुलाई 2020 तक का वक्त मिलेगा।
दरअसल देश में लॉकडाउन के पहले चरण में जब 21 दिन के लिए लागू किया गया था तब भी रेलवे ने 14 अप्रैल तक अपनी सभी तरह की ट्रेनों के परिसंचालन पर रोक लगा दी थी। इसके साथ ही इन कैंसिल हुई ट्रेनों के टिकट का रिफंड जून तक करने की बात कही थी। लेकिन अब रेलवे ने इस समय सीमा को भी आगे बढ़ा दिया है।
इससे पहले बीते 23 मार्च को रेलवे ने कैंसल टिकट का भुगतान लेने की समय सीमा को बढ़ाते हुए 3 महीने तक कर दिया था। उससे पहले 72 घंटे के अंदर रिफंड लेना पड़ता था।
ऑनलाइन कैंसिल टिकट का रिफंड अपने आप
रेलवे के मुताबिक लॉकडाउन की बढ़ी हुई अवधि के दौरान जिन यात्रियों ने रेलगाड़ियों का टिकट ऑनलाइन कटाया है, उनका रिफंड अपने आप चला जाएगा।

उनके पैसे उसी खाते में चले जाएंगे,जहां से भुगतान किया गया था। यदि किसी ने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान किया था तो वहीं पैसे जाएंगे।
लॉकडाउन2 ने बढ़ाई बारातियों की मुश्किल, 22 दिन से बिहार में फंसे हुए हैं 36 लोग

विंडो टिकट काउंटर पर ही होगा कैंसिल
जिन लोगों ने यात्रा के लिए काउंटर टिकट कटाया है, उन्हें टिकट कैंसल करवाने के लिए काउंटर पर ही जाना होगा। लॉकडाउन खुलने के बाद काउंटर पर भीड़ ना बढ़े, इसके लिए टिकट कैंसल करवाने की समय सीमा 31 जुलाई 2020 तक बढ़ा दी गई है।

Hindi News / Miscellenous India / लॉकडाउन-2 के बाद अब ट्रेन टिकट के रिफंड में लगेगा समय, रेलवे ने बताई तारीख

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.