विविध भारत

Indian Railway: 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों का Time Table जारी, इन स्टेशनों पर रुकेंगी, देखें List

-Train Time Table : देशभर में भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) 1 जून यानी सोमवार से 200 अतिरिक्त ट्रेन ( List of 200 Trains ) चलाने जा रहा है।-रेलवे ( Railway ) ने कोरोना संक्रमण ( Coronavirus ) को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए नियमों के साथ ट्रेनों के संचालन ( Train from 1 June ) की पूरी तैयारी कर ली है।इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग ( Train Ticket Booking ) सेवा चालू है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का टाइम टेबल ( Indian Railway Time Table ) जारी कर दिया है।
 

May 29, 2020 / 04:59 pm

Naveen

Indian Railway: 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों का Time Table जारी, इन स्टेशनों पर रुकेंगी, देखें List

नई दिल्ली।
Train Time Table : देशभर में भारतीय रेलवे ( Indian Railway ) 1 जून यानी सोमवार से 200 अतिरिक्त ट्रेन ( List of 200 Trains ) चलाने जा रहा है। रेलवे ( Railway ) ने कोरोना संक्रमण ( coronavirus ) को रोकने और यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए नियमों के साथ ट्रेनों के संचालन ( Train from 1 June ) की पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय रेलवे ने पहले श्रमिकों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों ( Shramik Special Trains ) का संचालन शुरू किया। उसके बाद 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की सेवा शुरू की।

वहीं, अब 1 जून से 200 मेल और एक्सप्रेस शुरू करने जा रहा है। इन ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग ( Train Ticket Booking ) सेवा चालू है। इसी बीच भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों का टाइम टेबल ( Indian Railway Time Table ) जारी कर दिया है। उत्तर रेलवे ने दिल्ली से चलने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी साझा की है। इन ट्रेनों का ब्यौरा आप नीचे लिस्ट में देख सकते हैं। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से एहतियात बरतने को कहा है। साथ ही नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए अपील की है।

देखें ट्रेनों की लिस्ट

1 जून से कहां-कहां के लिए चलेंगी ट्रेन? कैसे बुक करें टिकट, किन बातों का रखना है ध्यान, जानिए सबकुछ

Indian Railway 200 Special Trains Time table list of train from 1 june
1 जून से देश में दोबारा दौड़ेंगी ट्रेनें, इन 3 श्रेणी के लोगों को मिलेगी किराए में छूट

Hindi News / Miscellenous India / Indian Railway: 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों का Time Table जारी, इन स्टेशनों पर रुकेंगी, देखें List

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.