विविध भारत

गोवा: ट्रेनिंग के दौरान मिग-29K विमान क्रैश, दोनों पालयटों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

गोवा में एक मिग-29 K लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
सूत्रों के अनुसार हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित बचा लिए गए
हादसे का शिकार विमान फाइटर जेट का ट्रेनर वर्जन था

Nov 16, 2019 / 04:06 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। भारतीय नौसेना का एक विमान शनिवार को डाबोलिम अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि हालांकि विमान में सवार दो पायलट सुरक्षित बाहर निकल आए। विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

नाम गोपनीय रखने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, “विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले ही पायलट सुरक्षित बाहर आ गए और वे सुरक्षित हैं।”

भारतीय नौैसेना और दक्षिण गोवा जिला के अधिकारी जिला के वेर्ना प्लेटाऊ के निकट विमान के मलबे को तलाशने की कोशिश कर रहे हैं।

महाराष्ट्र: शिवसेना ने भाजपा की शायराना अंदाज में की खिंचाई, नए मौसम ने ये एहसान किया…

https://twitter.com/ANI/status/1195596711156076544?ref_src=twsrc%5Etfw

नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया कि मिग-29 K ट्रेनर लड़ाकू विमान के इंजन में आग लग गई, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।

उन्होंने बताया कि दोनों पायलटों कैप्टन एम. शोकखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव ने सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया।

बिहार के मोतिहारी में NGO की रसोई में बॉयलर फटा, 4 लोगों की मौत और कई घायल

https://twitter.com/hashtag/UPDATE?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

गोवा के पुलिस महानिदेशक प्रणव नंदा की हार्ट अटैक से मौत, दौड़ी शोक की लहर

भारतीय नौसेना के अनुसार मिग 29 ट्रेनर विमान अशोर (गोवा) से उड़ान भर रहा था। ठीक उसकी दौरान, एक पक्षी मारा गया और इंजन में आग लग गई।

दोनों पायलटों को बाहर निकाल लिया गया और सुरक्षित हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है।

Hindi News / Miscellenous India / गोवा: ट्रेनिंग के दौरान मिग-29K विमान क्रैश, दोनों पालयटों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.