विविध भारत

बेहद सस्ते हैं कोविड-19 के ‘देसी टीके’, जानिए दुनिया की प्रमुख Corona Vaccine की कीमत

बेहद सस्ती है Coronavirus को मात देने वाली देसी टीके की कीमत
दुनिया के तमाम कोरना वैक्सीन में सबसे महंगा चीन का टीका
फाइजर को छोड़ सभी टीकों दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है

Jan 13, 2021 / 12:25 pm

धीरज शर्मा

दुनियाभर के कोरोना वैक्सीन से काफी सस्ते हैं देसी टीके

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) महामारी को मात देने के लिए दुनियाभर में वैक्सीन ( Corona Vaccine )आ चुकी है। कई देशों में तो इसका इस्तेमाल भी शुरू हो चुका है। भारत में भी 16 जनवरी से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होगा।
देश में कोरोना वायरस की वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन को मंजूरी दी गई है। दोनों ही वैक्सीन को भारत में तैयार किया गया है, वहीं ये दोनों वैक्सीन दुनिया में बनी बाकी वैक्सीनों से कीमत के मुकाबले काफी सस्ती हैं।
देश के 20 शहरों में पहुंचेगी कोरोना वायरस की देसी वैक्सीन, जानिए क्या है रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

हालांकि इनके असर में कोई कमी नहीं आई। आईए देश में शुरू होने वाले वैक्सीनेशन से पहले जान लेते हैं क्या है देसी टीकों की कीमत और दुनिया के बाकी वैक्सीन से कितने सस्ती है ये वैक्सीन।
इतनी है देसी टीकों की कीमत
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक भारत में तैयार किए गए कोरोना वायरस वैक्सीनों की कीमत काफी कम रखी गई है।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की बात करें तो कंपनी 16.5 लाख खुराक फ्री मुहैया करा रही है, जिससे इसकी लागत प्रत्येक खुराक पर 206 रुपये आएगी। वहीं भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 200 रुपये प्रति डोज खरीदी है। इस वैक्सीन की 200 रुपए कीमत में टैक्स शामिल नहीं है। टैक्स के साथ कोवीशील्ड की कीमत भारत में 210 रुपए है।
ये दुनिया के अन्य टीकों की कीमत
5650 रुपए यानी 77 यूएस डॉलर प्रति डोज चीन की साइनोफोर्म वैक्सीन की कीमत
2348 से 2715 रुपए तक मॉडर्ना के टीके की खुराक
1431 रुपए फाइजर-बायोएनटेक के टीके की लागत प्रति खुराक
1114 रुपए नोवावैक्स के टीके की कीमत
734 रुपए में रूस का स्पूतनिक-वी टीका
734 रुपए जॉनसन एंड जॉनसन के जरिए निर्मित टीके की कीमत
इन टीकों के लिए जरूरी इतना तापमान
फाइजर के टीके को छोड़कर सभी टीकों को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है। जबकि फाइजर के टीके को शून्य से 70 डिग्री सेल्यसयस नीचे के तापमान पर रखना पड़ता है।
भारत में हुई अमरीका की दिग्गज कार कंपनी टेस्ला की एंट्री, जानिए कार शौकीनों को क्या होगा फायदा

देश में वैक्सीन की स्थिति
राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय भंडारण केंद्र तक कोविड-19 टीके की 54.72 लाख खुराक पहुंचा दी गई है और 14 जनवरी तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक से 55 लाख खुराक मिल जाएगी।

Hindi News / Miscellenous India / बेहद सस्ते हैं कोविड-19 के ‘देसी टीके’, जानिए दुनिया की प्रमुख Corona Vaccine की कीमत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.