विविध भारत

भारतीय सेना की मेडिकल टीम पहुंची कुवैत,  कोरोना नियंत्रण में करेगी मदद

सेना की टीम में 8 मेडिकल ऑफिसर और 7 पैरामेडिकल स्टाफ शामिल
कोरोना नियंत्रण के लिए कुवैत ने भारत से सहयोग की इच्छा जताई थी
इससे पहले सेना की टीम ने मालदीव के लोगों की मदद की थी

Apr 15, 2020 / 04:44 pm

Dhirendra

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (coronavirus) से पार पाने के लिए भारत सरकार न केवल अपने देश में युद्धस्तर पर कार्रवाई में जुटी है बल्कि मित्र देशों की हर स्तर पर सहायता करने के लिए भी तैयार है। इस तरह के एक मामले में मित्र देश कुवैत सरकार की ओर से सहयोग का अनुरोध आने के बाद भारतीय सेना के 8 मेडिकल ऑफिसर और 7 पैरामेडिकल स्टाफ को कुवैत में कोरोना नियंत्रण के लिए भेजा गया है।
https://twitter.com/hashtag/COVID_19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इससे पहले नेपाल को भी दवाइयों और कोरोना के इलाज में काम में आने वाले उपकरणों की खेप भेजी गई है। इसके अलावा दूसरे पड़ोसी देशों को किसी जरूरत के समय तुरंत सहायता देने के लिए सेना की मेडिकल टीमों को तैयार रखा गया है।
सेना की इन टीमों में कोरोना के इलाज के लिए प्रशिक्षित डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा जरूरी दवाइयां, मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर और दूसरे जरूरी उपकरण हैं। सेना की टीमों को श्रीलंका, बांगलादेश, भूटान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में मदद पहुंचाने के लिए स्टैंड बाय पर रखा गया है।
बता दें कि इससे पहले 13 मार्च से 21 मार्च तक सेना की मेडिकल टीम ने मालदीव में रह कर वहां की सरकार को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार होने में मदद दी थी। इस टीम में 5 डॉक्टर, 2 नर्सिंग ऑफिसर और 7 पैरामेडिकल स्टाफ थे।

Hindi News / Miscellenous India / भारतीय सेना की मेडिकल टीम पहुंची कुवैत,  कोरोना नियंत्रण में करेगी मदद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.