विविध भारत

Indian Army में महिला अधिकारियों के लिए Permanent Commission शुरू, Modi Government की मंजूरी

Indian Army ने विभिन्न पदों पर SSC की महिला अधिकारियों को Permanent Commission देने की प्रक्रिया शुरू कर दी
Ministry of Defence ने Indin Army में women officers को Permanent Commission ) देने के लिए Formal government approval letter जारी किया

Jul 23, 2020 / 07:08 pm

Mohit sharma

Indian Army में महिला अधिकारियों के लिए Permanent Commission शुरू, Modi Government की मंजूरी

नई दिल्ली। भारतीय सेना ( Indian Army ) ने गुरुवार को विभिन्न पदों पर शॉर्ट सर्विस कमीशन ( SSC ) की महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन ( permanent commission for women officers) देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रक्षा मंत्रालय ( Ministry of Defence ) ने भारतीय सेना में महिला अधिकारियों ( women officers) ) को स्थायी कमीशन ( permanent commission ) देने के लिए औपचारिक सरकारी मंजूरी पत्र ( Formal government approval letter ) जारी किया है, जिससे महिला अधिकारियों के संगठन में बड़ी भूमिका निभाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

Delhi की एक-चौथाई आबादी ने Corona को हराया, Sero Survey में 23% ज्यादा लोगों में मिला Corona Antibodies

Indian Army को मिला शक्तिशाली drone ‘Bharat’, LAC पर Chinese Activities पर रखेगा नजर

यह आदेश भारतीय सेना की सभी 10 स्ट्रीम – आर्मी एयर डिफेंस (एएडी), सिग्नल, इंजीनियर्स, आर्मी एविएशन, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स (ईएमई), आर्मी सर्विस कोर (एएससी), आर्मी ऑर्डिनेंस कोर (एओसी) और इंटेलीजेंस कोर को स्थायी कमीशन देता है, साथ ही जज और एडवोकेट जनरल (जेएजी) और आर्मी एजुकेशनल कोर (एईसी) को भी ये सुविधा मिलेगी। एक परमानेंट कमीशन सेलेक्शन बोर्ड की ओर से महिला अधिकारियों को तैनत किया जाएगा।

Corona vaccine: Adar Poonawalla बोले- दिसंबर तक तैयार होंगी 300 मिलियन डोज, जानें क्या होगी कीमत?

kl.png

Exclusive: Sachin Pilot पर अंतिम फैसले की तैयारी में Congress, सुलह की तमाम कोशिश लगभग विफल!

फोर्स ने एक बयान में कहा कि भारतीय सेना महिला अधिकारियों सहित सभी सैन्यकर्मियों को राष्ट्र की सेवा करने के समान अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा इस साल फरवरी में तीन महीने के भीतर महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन देने के लिए भारतीय सेना को आदेश दिया गया था जिसके बाद सेना ने सेवारत महिला अधिकारियों को बड़ी भूमिका देने के लिए प्रक्रिया शुरू की।

Hindi News / Miscellenous India / Indian Army में महिला अधिकारियों के लिए Permanent Commission शुरू, Modi Government की मंजूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.