scriptपंजाब: वायु सेना के गरुड़ कमांडो का जलवा, देखिए अभ्यास की शानदार तस्वीरें | Patrika News
विविध भारत

पंजाब: वायु सेना के गरुड़ कमांडो का जलवा, देखिए अभ्यास की शानदार तस्वीरें

अब आदमपुर एयरफोर्स स्‍टेशन की जद में पाकिस्तान के सभी एयरफोर्स बेस आ गए हैं।

Oct 02, 2018 / 11:21 am

Saif Ur Rehman

IAF
1/8

मंगलवार को आईएएफ के गरुड़ कमांडो फोर्स ने जलंधर के आदमपुर एयरबेस पर शानदार अभ्यास किया। सफलतापूर्वक हुए इस अभ्यास की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

IAF
2/8

जिसमें कमांडो हैरतअंगेज कारनामे कर रहे हैं। हैलीकॉप्टर से भी कमांडो कूदते नजर आए।

IAF
3/8

आईएएफ की सालगिरह पर होने जा रहे आयोजन में कई लड़ाकू विमान अपनी ताकत का नमूना पेश करेंगे।

IAF
4/8

एयरफोर्स को ऑपरेशनल सपोर्ट देने वाले गरुड़ कमांडो भी पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के बाद मौजूदा परिस्थितियों के मुताबिक घातक प्रहार करने के लिए तैयार हैं।

IAF
5/8

बता दें कि गरुड़ कमांडो फोर्स का गठन सितंबर 2004 में हुआ था। इस फोर्स में करीब 1080 जवान हैं।

IAF
6/8

अब आदमपुर एयरफोर्स स्‍टेशन की जद में पाकिस्तान के सभी एयरफोर्स बेस आ गए हैं।

IAF
7/8

गरुड़ कमांडो को चांदीपुर स्थित रेजीमेंटल ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण देकर तैयार किया जाता है।

IAF
8/8

गरुड़ कमांडो पैराशूट के जरिए छलांग लगाकर जमीन पर उतर सकते हैं, पानी में तैर सकते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Miscellenous India / पंजाब: वायु सेना के गरुड़ कमांडो का जलवा, देखिए अभ्यास की शानदार तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.