विविध भारत

Data Story: नवंबर में कम हुआ कोरोना का संक्रमण, एक्टिव केस में भी हुई गिरावट

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत सक्रिय मामलों से सातवां सबसे ज्यादा प्रभावित, तीसरा सबसे घातक और कुल मामलों में दूसरा देश बन चुका है।

Dec 01, 2020 / 05:02 pm

Vivhav Shukla

CG Corona Update: बड़ी राहत: 11 दिन में 50 हजार एक्टिव मरीज घटे, 24 घंटे में 2829 संक्रमित मिले

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण एक करोड़ के करीब होने वाला है। ताजे आंकड़ों के मुताबिक 94 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 1 लाख 37 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं करीब 89 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में 31 हजार 118 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जबकि 482 मरीजों की मौत हुई है।

Patrika Explainer: भारत में कैसे होगा कोरोना का टीकाकरण, जानें किसको पहले और निशुल्क दी जाएगी वैक्सीन?

नवंबर के महीने में कम हुआ कोरोना

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक अक्टूबर की तुलना में नवंबर महीने में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के मामलों में गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर में जहां 18 लाख 71 हजार 498 कोरोना क मामले आए थे, वहीं नवंबर में ये आंकड़ा 12 लाख 78 हजार 727 था।मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत सक्रिय मामलों से सातवां सबसे ज्यादा प्रभावित, तीसरा सबसे घातक और कुल मामलों में दूसरा देश बन चुका है।

सक्रिय मामलों में गिरावट

इसके साथ ही संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 88 लाख 89 हजार 585 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ ही कोरोना से ठीक होने की दर 93.94 प्रतिशत हो गयी है। भारत में फिलहाल कोरोना के 4 लाख 35 हजार 603 सक्रिय मामले हैं। ऐसा जुलाई के बाद पहली बार हुआ है। ICMR की रिपोर्ट के मुताबिक देश में अब तक 14 करोड़ 13 लाख 49 हजार 298 लोगों की जांच की जा चुकी है।

Data Story: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 94 लाख पार, अब तक 14 करोड़ हुए कोरोना टेस्ट

कुछ राज्यों का बुरा हाल

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा महाराष्ट्र के लोगों ने जान गंवाई है। महाराष्ट्र में 47151, कर्नाटक में 11778, तमिलनाडु में 11712, दिल्ली में 9174, पश्चिम बंगाल में 8424 और उत्तर प्रदेश में 7761 लोग कोरोना से मर चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि यहां मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

सभी राज्यों में कोरोना का हाल

Hindi News / Miscellenous India / Data Story: नवंबर में कम हुआ कोरोना का संक्रमण, एक्टिव केस में भी हुई गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.