विविध भारत

भारत ने सार्क की बैठक में शामिल होने से किया इनकार, कहा आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा पाक

भारत ने नेपाल से कहा है कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है इसलिए मौजूदा हालात में सार्क में शामिल होना मुश्किल है।

Apr 07, 2018 / 11:01 pm

mangal yadav

नई दिल्लीः भारत ने नेपाल से कहा है कि पड़ोसी मुल्क आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है जिसकी वजह से सार्क (दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन) के साथ आगे बढ़ना मुश्किल है। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात में सार्क का मुद्दा उठाया था जिसके जवाब में भारत ने ये बातें कही। भारत ने नेपाल से साफ कहा है कि आतंकवाद को पनाहगाह देने वाले पाकिस्तान के साथ सार्क समिट में हिस्सा लेना संभव नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने नेपाली पीएम के सामने पाकिस्तान की ओर से सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देने का मुद्दा उठाया और कहा है कि ऐसा माहौल में सार्क की बैठक में शामिल होना भारत के लिए संभव नही है।

दो साल से नहीं हुई है सार्क की बैठक

उड़ी में सैन्य शिविर पर आतंकी हमले के बाद बीते 2 सालों से सार्क सम्मेलन नहीं हुआ है। साल 2016 में पाकिस्तान में होनी वाली सार्क की बैठक को रद्द कर दिया गया था। इस बैठक में शामिल होने से भारत समेत बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने इनकार कर दिया था जिसके बाद यह बैठक रद्द हो गई थी। सार्क समिट को रद्द करवाकर भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दबाव बढ़ाया था। भारत का साथ देते हुए बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और पाकिस्तान को इस मसले पर जमकर घेरा भी था।

पाक ने नेपाल से मांगा था सहयोग

दरअसल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी ने पिछले महीने नेपाल की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने नेपाली प्रधानमंत्री से पाकिस्तान में दक्षेस सम्मेलन के लिए समर्थन मांगा था। इसके अलावा पाकिस्तान श्रीलंका से भी सार्क समिट के लिए मदद मांग चुका है। काठमांडू में मुलाकात के दौरान नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पाकिस्तान को भारत से इस मामले पर बातचीत करने का भरोसा दिया था। पाकिस्तान से किए गए वादे के मुताबिक ही नेपाल ने भारत के सामने सार्क का मुद्दा उठाया।

Hindi News / Miscellenous India / भारत ने सार्क की बैठक में शामिल होने से किया इनकार, कहा आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा पाक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.