विविध भारत

चीन की चालबाजी से निपटने को भारत तैयार, लद्दाख में 15 हजार से अधिक जवान तैनात

भारत ने पू्र्वी लद्दाख में किसी भी तरह के चीनी आक्रमण से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकवाद विरोधी अभियान वाली अपनी यूनिट्स को जम्मू-कश्मीर से हटाकर पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात किया है।

Jul 24, 2021 / 09:14 pm

Anil Kumar

India Ready To Counter China’s Trickery, Over 15 thousand Soldiers Deployed In Ladakh Sector

नई दिल्ली। भारत-चीन के बीच लद्दाख (India China Border Dispute) क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर बीते कई महीनों से तनाव चल रहा है। इस बीच तमाव को कम करने के लिए दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी है। लेकिन चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीन ने अब उत्तराखंड से सटे इलाकों में अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। वहीं चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पहली बार तिब्बत का दौरा किया और अरुणाच प्रदेश से सटे इलाकों का जायजा लिया। ऐसे में भारत-चीन के बीच तनाव अधिक बढ़ने की संभावना है।

इस बीच भारत ने पू्र्वी लद्दाख में किसी भी तरह के चीनी आक्रमण से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय सेना (Indian Army) ने आतंकवाद विरोधी अभियान वाली अपनी यूनिट्स को जम्मू-कश्मीर से पूर्वी लद्दाख सेक्टर में तैनात किया है।

यह भी पढ़ें
-

चीन ने लद्दाख के बाद अब उत्तराखंड में LAC के पास बढ़ाई अपनी गतिविधियां, भारत भी पूरी तरह तैयार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकवाद-रोधी विभाग को जम्मू-कश्मीर के उत्तरी कमान क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में चल रहे ऑपरेशन से हटा दिया गया था और कई महीने पहले लद्दाख सेक्टर में तैनात किया गया था। अब चीन द्वारा लद्दाख क्षेत्र में आक्रामकता दिखाने के किसी भी संभावित कोशिश से निपटने के लिए पिछले कुछ समय से 15,000 सैनिकों को तैनात किया गया है। सैनिकों की यह ईकाई चीनी सैनिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी द्वारा भविष्य में किसी भी कदम का प्रभावी ढंग से मुकाबला करने के लिए लेह स्थित 14 कोर मुख्यालय की सहायता करेंगे।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82wwi6

पूर्वी लद्दाख में भारत ने बढ़ाई है सैनिकों की तैनाती

आपको बता दें कि चीन की नापाक गतिविधियों के मद्देनजर भारत ने पूर्वी लद्दाख सेक्टर में लगभग 50,000 सैनिकों को तैनात किया है। चीन की आक्रामकता को देखते हुए, लेह में 14 कोर्प्स के पास अब दो डिवीजन तैनात हैं जो कारू स्थित 3 डिवीजन सहित एलएसी की निगरानी करते हैं।

इसके अलावा उन क्षेत्रों में भी भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की गई है, जहां पिछले साल और बीते कुछ महीनों में तनाव देखने को मिला है। यही कारण है कि पूर्वी लद्दाख में तनाव के मद्देनजर भारत ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए भारी संख्या में सैनिकों की तैनाती की है। चीन की तरफ से भी सीमाई इलाकों में भारी संख्या में सैनिक तैनात हैं।

यह भी पढ़ें
-

SCO Summit: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी समकक्ष से की मुलाकात, कहा- LAC विवाद बढ़ने से रिश्ते प्रभावित

बता दें कि चीन सीमा पर किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए भारतीय सेना की 17 माउंटेन स्ट्राइक कोर को 10,000 अतिरिक्त सैनिकों के रूप में एक बड़ा बूस्ट मिला है। 17 माउंटेन स्ट्राइक कोर भारतीय सेना की एकमात्र स्ट्राइक कोर है जो युद्ध की स्थिति में चीन के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने के लिए जिम्मेदार है।

Hindi News / Miscellenous India / चीन की चालबाजी से निपटने को भारत तैयार, लद्दाख में 15 हजार से अधिक जवान तैनात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.