scriptFATF के बाद भारत ने भी पाक को फटकारा- ‘आतंक के खिलाफ उठाओ सख्त कदम’ | india reaction on FATF warn Pakistan for terror funding | Patrika News
विविध भारत

FATF के बाद भारत ने भी पाक को फटकारा- ‘आतंक के खिलाफ उठाओ सख्त कदम’

FATF ने पाक को आतंकी फंडिंग पर दी चेतावनी
भारत ने कहा- आतंक के खिलाफ PAK दिखाए राजनीतिक प्रतिबद्धता
FATF दी पाकिस्तान को दिया अक्टूबर तक का समय

Jun 22, 2019 / 08:28 pm

Chandra Prakash

Imran Khan

FATF के बाद भारत ने भी पाक को फटकारा- ‘आतंक के खिलाफ उठाओ सख्त कदम’

नई दिल्ली। आतंक के आकाओं को पालने वाले पाकिस्तान को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ( FATF ) की लताड़ के बाद भारत ने भी फटकारा है। भारत ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी देश को आतंकवाद से संबंधित वैश्विक चिंताओं को दूर करने के लिए ‘विश्वसनीय’ और ‘स्थिर’ कदम उठाने चाहिए। इससे पहले financial action task force ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि वह अक्टूबर तक आतंक के वित्तपोषण से निपटने की प्रतिबद्धता पूरी करे। ऐसा नहीं करने पर उसे ग्रे के बाद ब्लैक लिस्ट में भी डाला जा सकता है।

उम्मीद करते पाकिस्तान एक्शन प्लान करेगा लागू: भारत

एफएटीएफ के एक्शन पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने भारत का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को आतंकी वित्तपोषण अभियानों का मुकाबला करने के लिए एफएटीएफ के आदेश को सख्ती से लागू करना होगा। प्रवक्ता ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान FATF के लिए अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता दिखाएगा। साथ ही एफएटीएफ के एक्शन प्लान को लागू करने के लिए सितंबर 2019 तक सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

Balakot Air strike : रामायण से प्रेरित था ‘ऑपरेशन बंदर’, जिसने तबाह किए थे मसूद के आतंकी ठिकाने

विश्वसनीय तरीके से लगाना होगा आतंक पर लगाम

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को अपने नियंत्रण वाले किसी भी क्षेत्र से हो रही आतंकवादी गतिविधि पर लगाम लगाने के लिए काम करना होगा। साथ ही आतंकवाद के वित्तपोषण से संबंधित वैश्विक चिंताओं को दूर करने के लिए विश्वसनीय, प्रमाणिक, स्थिर और स्थायी कदम उठाने चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर न्यू इंडिया का उड़ाया मजाक? शाह और राजनाथ समेत पूरी BJP हुई हमलावर

पाकिस्तान को FATF की ब्लैट लिस्ट चेतावनी

बता दें कि फ्लोरिडा के ओरलैंडो में एक बैठक के दौरान FATF ने पाकिस्तान पर सख्ती के संकेत दिए हैं। फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को वित्त पोषण पर अपनी कार्य योजना को पूरा करने में विफल रहा है। लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। संस्था का कहना है कि पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्य कार्ययोजना के हिसाब से अपने आंतक रोधी वित्तपोषण कार्यो में अक्टूबर तक सुधार करना होगा। एफएटीएफ ने कहा कि वह सितंबर के बाद अगला कदम तय करेगा, जिसके तहत उसे काली सूची में डाला जा सकता है।

Hindi News / Miscellenous India / FATF के बाद भारत ने भी पाक को फटकारा- ‘आतंक के खिलाफ उठाओ सख्त कदम’

ट्रेंडिंग वीडियो