विविध भारत

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाकिस्तान के बीच बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाकिस्तान के बीच बैठक
दोनों मुल्क के अधिकारी कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे

Sep 04, 2019 / 11:45 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे तनाव के बीच आज यानी बुधवार को भारत-पाकिस्तान के बीच बैठक होने वाली है।

हालांकि दोनों देशों के बीच यह बैठक करतारपुर कॉरिडोर को लेकर होनी है। इस बैठक में दोनों ओर से अधिकारी शामिल होंगे।

जानकारी के अनुसार बैठक में दोनों मुल्क के अधिकारी कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

मनी लॉन्ड्रिंग केस: डीके शिवकुमार की तबीयत बिगड़ी, हॉस्पिटल में गुजरी रात

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

– भारतीय श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की प्रवेश शुल्क में राहत
– 10 हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति
– रावी नदी पर पुल के निर्माण का मुद्दा
– भारतीय श्रद्धालुओं को भेजने और शाम में रास्ता बंद किए जाने का समय
– सुरक्षा के प्रबंध
CRPF की आतंरिक रिपोर्ट में खुलासा, इंटेलिजेंस फेल्योर का परिणाम था पुलवामा हमला

d.png

मुंबई में बारिश ने तोड़ा 7 सालों का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही यात्री टर्मिनल में भारत और पाकिस्तान के झंडों की ऊंचाई जैसे मसलों पर भी चर्चा संभावित है।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 और 35ए के हटने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी है।

आलम यह है कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत को परमाणु युद्ध तक की धमकी दे डाली। ऐसे में दोनों देशों के बीच होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।

Hindi News / Miscellenous India / करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाकिस्तान के बीच बैठक आज, कई अहम मुद्दों पर चर्चा संभव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.