वहीं कुछ एयरलाइंस ने अधिकारियों से लिखित में ऐसे निर्देश मांगे हैं ताकि वे भारत के लिए फ्लाइट बुक करा चुके चीनी नागरिकों को बोर्डिंग से मना करते वक्त वजह बता सकें।
दोनों देशों के बीच उड़ानें काफी दिनों से निलंबित हैं, लेकिन चीनी यात्री दूसरे देश होते हुए भारत पहुंच रहे हैं, जिसके साथ हवाई यात्रा बाधित नहीं है। इसके अलावा, ऐसे देशों में रहने वाले चीनी नागरिक भी काम और व्यापार के लिए वहां से भारत आ रहे हैं।
दरअसल चीन की चालाकी का असर भारतीयों पर पड़ रहा है। चीन के इस कदम का मकसद ऑस्ट्रेलिया को परेशान करना है क्योंकि वहां का कोयला चीन ने बैन कर दिया है। लेकिन इसकी चपेट में भारतीय आ गए हैं और चीन किसी फौरी राहत देने के मूड में नहीं दिखता।
चीन की इस कार्रवाई के बाद भारत लगातार संवाद के जरिए इस सुलझाने की कोशिश करता रहा। चीनी विदेश मंत्रालय ने गेंद स्थानीय अधिकारियों के पाले में डाल दी मगर अधिकारियों का कहना है किसी लोकल अथॉरिटी से इजाजत की जरूरत नहीं है। भारत ने इसे परेशान करने की नीयत बताया और जवाबी कार्रवाई करते हुए एयरलाइंस को चीनी नागरिकों को लाने से मना कर दिया।
– नवंबर की शुरुआत में चीनी ने वैध वीजा या आवास परमिट रखने वाले विदेशी नागरिकों के प्रवेश पर लगाई रोक
– कोविड महामारी को बताया वजह
– वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की दिल्ली-वुहान फ्लाइट के करीब 20 लोग पॉजिटिव होने के बाद की कार्रवाई
– इस दौरान 40 में कोविड ऐंटीबॉडीज भी मिली थीं
– हांगकांग में एयरलाइन को 14 दिन के लिए बैन किया गया
– अबतक हांगकांग एयर इंडिया को चार और विस्तारा को दो बार बैन कर चुका