India-China Dispute: PM Narendra Modi ने Amit Shah को अपने सरकारी आवास पर बुलाया
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारतीय सेना के तीन जवानों के शहीद होने के बाद जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार ‘मूकदर्शक’ बनी रही है। बयान में कहा गया कि मोदी सरकार को याद रखना चाहिए कि हमारे संसदीय लोकतंत्र में गोपनीयता या चुप्पी अस्वीकार्य है। कांग्रेस का मानना है कि पूरा देश राष्ट्रीय सुरक्षा और अखंडता की हर कीमत पर हिफाजत के लिए एकजुट है।”
India-China Dispute: Rajnath Singh के घर पहुंचे विदेश मंत्री, Army Chief और CDS Bipin Rawat
Uttarakhand: Satpal Maharaj के माली की मौत, मंत्री के Corona Positive परिवार में था शामिल
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी चीनी सैनिकों झड़प में शहीदों के प्रति शोक संवेदा व्यक्त की है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि देश के लिए शहीद हुए सैनिकों और अधिकारियों का हमारे उपर अथाह ऋण है। हम उनके परिवार के लोगों प्रति गहरी संवेदना है। भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे।