scriptIndia-China Dispute: भारतीय सेना का नियमों में बड़ा बदलाव, LAC पर कार्रवाई की पूरी आजादी | India-China Dispute: Indian Army changes Rules of Engagement, freedom of action at LAC | Patrika News
विविध भारत

India-China Dispute: भारतीय सेना का नियमों में बड़ा बदलाव, LAC पर कार्रवाई की पूरी आजादी

भारत-चीन सेना के बीच सरहद ( india-china border issue ) पर हिंसक झड़प ( Indian army vs chinese army ) के बाद लिया गया बड़ा फैसला।
लद्दाख में गालवान घाटी ( Tension In Galwan Valley ) में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( Line of Actual Control ) के पास दोनों देशों ( india-china dispute ) के बीच हुई थी हिंसक झड़प।
सरहद के मामले ( india-china border issue ) पर भारतीय-चीनी सैनिक ( INDIA CHINA STANDOFF ) भिड़े, जिसमें भारतीय सेना ( Indian army ) ने के 20 जवान शहीद।

Indian Army changes Rules of Engagement

Indian Army changes Rules of Engagement

नई दिल्ली। लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( Line of Actual Control ) के पास गलवान घाटी में पर भारत-चीन सेना के बीच हिंसक झड़प ( india-china dispute ) के बाद बेहद तेजी से घटनाक्रम बदल रहे हैं। अपने 20 जवानों की शहादत के बाद भारतीय सेना ( Indian army ) ने युद्ध के नियम (रूल्स ऑफ इंगेजमेंट) में एक बड़ा और ऐतिहासिक बदलाव किया है। हालात को संभालने के लिए सैन्य स्तर पर कोई भी कार्रवाई करने की छूट अब LAC पर तैनात सभी कमांडरों को दे दी गई है।
भारत-चीन सीमा के इस इलाके में आज तक नहीं हुआ कोई संघर्ष, एक बार इलाका देख लिया तो फिर..

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो शनिवार को यह जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि वास्तविक नियंत्रण रेखा ( india-china border issue ) पर तैनात सभी कमांडरों के हाथ अब बंधे नहीं होंगे। यह अधिकारी हथियारों का इस्तेमाल करने संबंधी प्रतिबंध के नियम में नहीं बंधे रहेंगे। “असाधारण परिस्थितियों” से निपटने के लिए उनके पास सभी संसाधनों का इस्तेमाल करने का पूरा अधिकार होगा।
दरअसल, बीते सोमवार को पूर्वी लद्दाख स्थित गलवान घाटी ( Tension In Galwan Valley ) में भारत-चीन सेनाओं के बीच करीब तीन घंटे तक चली हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कमांडिग अधिकारी (कर्नल) समेत 20 जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद भारतीय सेना को अपने नियम में बड़ा बदलाव करना पड़ा है।
https://twitter.com/hashtag/IndianArmy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इस झड़प ( INDIA CHINA STANDOFF ) में चीन के सैनिकों ( chinese soldiers ) के मारे जाने की भी पुष्टि की गई है। हालांकि चीन की तरफ से इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि कि चीन के 30 से 40 सैनिक मारे गए हैं।
पीएम मोदी ने जताई थी सहमति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते 19 जून आयोजित सर्वदलीय बैठक में बताया था कि अब सेनाओं को जरूरत पड़ने पर कार्रवाई के लिए पूरी आजादी दी गई है। उन्होंने कहा था कि भारत, शांति और मित्रता चाहता है, लेकिन अपनी संप्रभुता की रक्षा सर्वोपरि है। ऐसे में हमने एक तरफ सेना को अपने स्तर पर उचित कदम उठाने की आजादी दी है। वहीं दूसरी तरफ रणनीतिक माध्यमों से भी चीन को अपनी बात बिल्कुल स्पष्ट कर दी है। चीन द्वारा एलएसी पर की गई कार्रवाई से पूरा देश आहत और आक्रोशित है।
अब चीन की एक भी गलती पर भारत करेगा ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल, IBG-TC नहीं देंगे कोई मौका

समझौते से बंधे थे जवानों के हाथ

दरअसल चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद 20 भारतीय सैनिकों के पास हथियार तो थे, लेकिन दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों के चलते वे इनका इस्तेमाल नहीं कर सके। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस संबंध में बताया था कि भारतीय सैनिकों ने हथियारों का इस्तेमाल करने से परहेज किया। वे 1996 और 2005 के दो द्विपक्षीय समझौतों से बंधे थे।
दरअसल, वर्ष 1996 के समझौते के मुताबिक एलएसी के साथ सीमा क्षेत्रों में दोनों ओर से तैनात किसी भी सशस्त्र बल को उनके संबंधित सैन्य ताकत के हिस्से के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। कोई भी पक्ष दूसरे पक्ष पर हमला करने या भारत-चीन सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता को खतरे में डालने वाली सैन्य गतिविधियों में संलग्न नहीं होगा।
//www.dailymotion.com/embed/video/x7tz503?autoplay=1?feature=oembed

Hindi News / Miscellenous India / India-China Dispute: भारतीय सेना का नियमों में बड़ा बदलाव, LAC पर कार्रवाई की पूरी आजादी

ट्रेंडिंग वीडियो