Railway Board Chairman बोले- 2023 से पटरी पर दौड़ेंगी Private Trains, 95% का परिचालन रेलवे करेगा
Bihar में आकाशीय बिजली गिरने से 26 की मौत, CM Nitish ने की आर्थिक सहायता की घोषणा
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान विस्तारवाद पर निशाना साधा, जो चीन के लिए एक साफ संदेश था। दरअसल, चीन लद्दाख, सिक्कित और अरुणाचल प्रदेश समेत कई क्षेत्रों में अपना दावा करता है।
2. लद्दाख में भारतीय जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया का साफ समझा दिया किया चीन जैसे विस्तारवादी देश विश्व शांति के लिए बड़ा खतरा है। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कहा है कि यह विस्तारवाद का नहीं बल्कि विकासवाद का युग है। ऐसे में जिसके सिर विस्तारवाद की जिद सवार है, तो वह विश्व शांति के बड़ा खतरा है।
Weather Update: दिल्ली में अभी 2-3 दिन तक सताएगी गर्मी, इन इलाकों में होगी झमाझम बारिश
3. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन को आगाह भी किया कि विस्तारवादी ताकतें पहले भी फना हो चुकी हैं। इसलिए चीन ऐसी हरकतों से बाज आए।
4. चीनी सीमा से लगते लद्दाख में खड़े होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह साफ कर दिया कि अब विस्तारवादी नीतियां नहीं चल पाएंगी।
5. दरअसल, प्रधानमंत्री ने जहां—जहां भी विस्तारवाद का जिक्र किया, उसका सीधा मतलब चीन से है। पीएम मोदी ने सांकेतिक भाषा में यह साफ कर दिया किया कि पूरा विश्व अब चीन के खिलाफ मन बना चुका है।