scriptIndia-China Dispute: Rajnath Singh के घर पहुंचे विदेश मंत्री, Army Chief और CDS Bipin Rawat | India-China Dispute: Army Chief and CDS Bipin Rawat reached Rajnath Singh's house | Patrika News
विविध भारत

India-China Dispute: Rajnath Singh के घर पहुंचे विदेश मंत्री, Army Chief और CDS Bipin Rawat

ladakh की galwan valley में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद भारत सरकार हुई सक्रिय
Defense Minister Rajnath Singh से मिलने पहुंचे Army Chief, CDS Bipin Rawat and S jaishankar

Jun 16, 2020 / 06:53 pm

Mohit sharma

India-China Dispute: Rajnath Singh के घर पहुंचे विदेश मंत्री, Army Chief और CDS Bipin Rawat

India-China Dispute: Rajnath Singh के घर पहुंचे विदेश मंत्री, Army Chief और CDS Bipin Rawat

नई दिल्ली। लद्दाख की गलवान घाटी ( galwan valley ) में भारत-चीन सैनिकों ( India-China Army ) के बीच हुई झड़प के बाद आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे, विदेश मंत्री एस जयशंकर ( External Affairs Minister S Jaishankar ) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ( CDS Bipin Rawat ) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Defense Minister Rajnath Singh ) से मिलने उनके घर पहुंचे हैं। LAC पर हुई घटना के बाद आर्मी चीफ नरवणे ने अपना पठानकोट का दौरा भी रद्द कर दिया है। राजनाथ सिंह के आवास पर होने वाली इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

Uttarakhand: Satpal Maharaj के माली की मौत, मंत्री के Corona Positive परिवार में था शामिल

 

https://twitter.com/ANI/status/1272869553165316096?ref_src=twsrc%5Etfw

भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प की जानकारी रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है। प्रधानमंत्री को मौजूदा हालातों से अवगत कराया गया है। झड़प में मंगलवार को तीन भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। आपको बता दें कि इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए विदेश मंत्री एस.जयशंकर और ‘चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ’ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेवाओं के प्रमुखों के साथ साउथ ब्लॉक में बैठक की। यह झड़प गलवान घाटी में सेनाओं के हटने के अभियान के दौरान हुई।

1975 के बाद से चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के साथ झड़प में भारतीय सेना के जवानों के शहीद होने का यह पहला मामला है, जब एक भारतीय गश्ती दल पर अरुणाचल प्रदेश में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया था।

 

Hindi News / Miscellenous India / India-China Dispute: Rajnath Singh के घर पहुंचे विदेश मंत्री, Army Chief और CDS Bipin Rawat

ट्रेंडिंग वीडियो