विविध भारत

India-China: भ्रष्टाचार से खोखली हुई China की People’s Liberation Army, Indian Army की तैयारी मजबूत

India-China Army में बीच खूनी संघर्ष के बाद लद्दाख की गलवान घाटी में तनाव
Corruption में लिप्त पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (PLA) भतीर से हो रही खोखली

Jun 21, 2020 / 05:15 pm

Mohit sharma

India-China: भ्रष्टाचार से खोखली हुई China की People’s Liberation Army, Indian Army की तैयारी मजबूत

नई दिल्ली। भारत-चीनी सैनिकों ( India-China Dispute ) में बीच खूनी संघर्ष के बाद जहां लद्दाख की गलवान घाटी ( Galwan Valley ) में तनाव की स्थिति बनी हुई है वहीं, चीन नए-नए पैंतरे दिखाने से बाज नहीं आ रहा है। दरअसल, चीन ने अपनी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ चाइना (CPC) के झंडे तले धोखा देने में महारथ हासिल कर लिया है। तमाम साजो सामान के बाद मार्च करने वाली पीपुल्‍स लिबरेशन आर्मी (PLA) दूर से जितनी अजेय और ताकतवर दिखाई देती है, नजदीक से उतनी ही कमजोर है। असल में PLA अंदर ही अंदर कमजोर पड़ रही है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण वन-चाइल्‍ड पॉलिसी ( One-child policy )और भ्रष्‍टाचार है।

Mumbai की Marine Drive पर उठ रही High tides, समुंदर किनारे जाने पर लगी रोक

आपको बता दें कि 1979 में चीनी सेना को वियतनाम के सामने हार का सामना करना पड़ा था। वियतनाम के दावे के अनुसार उन्होंने चीन के 62,500 सैनिक मारे थे। इसके साथ ही पीएलए की 550 गाड़‍ियां भी तबाह कर दी थीं। बावजूद इसके चीन ने PLA में कोई सुधार नहीं किया। देंग शियाओ पिंग के कार्यकाल में पीएलए में भ्रष्‍टाचार का घुन लग गया, जिसने चीनी सेना को भीतर से खोखला कर दिया। सूत्रों की मानें तो पीएलए पूरी तरह से भौतिक सुख में डूब चूकी है, उसकी दुनिया लग्जरी हो चुकी है। यही वजह है कि पाकिस्‍तान सेना से उसकी गहरी दोस्ती है, क्योंकि पाक सेना भी भ्रष्टाचार में लिप्त है।

Shivsena की केंद्र से अपील- Galwan Valley पर दावे के लिए China को जवाब दे India

2012 में शी जिनपिंग के राष्ट्रपति चुने जाते ही, PLA में बदलावों का दौर शुरू हुआ। पीएलए में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी जमी हैं, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के दो उपाध्यक्षों को निकालना पड़ा। इनमें से एक जनरल पर रिश्वतखोरी के आरोप लगे थे। जिनपिंग ने PLA में बड़ा बदलाव करते हुए 100 से ज्‍यादा जनरल स्तर के अधिकारियों को निकाल दिया। इसका नतीजा यह हुआ कि जिनपिंग के इस कदम से उनके दुश्मनों की लिस्ट लंबी हो गई।

Delhi में अब Home Quarantine हो सकेंगे Corona Positive, LG ने वापस लिया आदेश

सामरिक मामलों के विशेषज्ञों की मानें तो भ्रष्टाचार में लिप्त PLA सीधी लड़ाई से बचती है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण 2017 में डोकलाम विवाद है। भूटान के डोकलाम पर चीनी कब्जे के खिलाफ जब भारतीय सेना ने अपना सख्त रुख दिखाया तो पीएलए को पीछे हटना पड़ा। अब गलवान घाटी में भी पीएलए की फजीहत ही हुई है। भारतीय सैनिकों ने यहां पीएलए को पैट्रोलिंग पॉइंट 14 पर कब्‍जा जमाने से रोक दिया।

Tamil Nadu CM की लोगों से अपील- Corona Infection रोकने के लिए करें Lockdown का पालन

इसके अलावा भारतीय सेना की ताकत के सामने चीन की तैयारी भी अधूरी ही नजर आती है। भारतीय वायु सेना की तीन कमानों के पास 270 लड़ाकू विमान और 68 ग्राउंड अटैक एयरक्राफ्ट्स हैं। जबकि चीन के पास केवल 158 फाइटर जेट्स और कुछ ड्रॉन हैं।

Hindi News / Miscellenous India / India-China: भ्रष्टाचार से खोखली हुई China की People’s Liberation Army, Indian Army की तैयारी मजबूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.