भारत ने लद्दाख में रिकॉर्ड ऊंचाई वाले क्षेत्र में सडक़ बनाकर दो तरफा महारत हासिल की है। पहला, युद्ध में चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकेगा और दूसरा, दुनिया में सबसे ऊंची सडक़ बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है। बीआरओ ने यह सडक़ पूर्वी लद्दाख के उमलिंगला पास में समुद्र तल से करीब 19 हजार 300 फीट की ऊंचाई पर बनाई है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, पूर्वी लद्दाख के उमलिंगला पास में बीआरओ यानी बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन की ओर से बनाए गए इस सडक़ के बाद भारत ने बोलिविया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अभी तक दुनिया में सबसे ऊंची सडक़ का रिकॉर्ड बोलिविया के नाम था। बोलिविया की उतुरुंसू ज्वालामुखी के नजदीक समुद्र तल से 18 हजार 953 फीट की ऊंचाई पर सडक़ का निर्माण कराया गया है।
यह भी पढ़ें
- पिछड़ा वर्ग को सरकार दे सकती है सौगात, राज्यों में लगेगी आरक्षण बिल पर मुहर
पूर्वी लद्दाख में बीआरओ की यह सडक़ 52 किमी लंबी है और उमलिंगला पास के जरिए पूर्वी लद्दाख को चुमार सेक्टर से जोड़ती है। यह सडक़ स्थानीय लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि यह चिसुम्ले और देमचॉक को लेह से जोडऩे के लिए वैकल्पिक मार्ग देती है। वहीं, इस सडक़ के बनने से लद्दाख की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। इसके अलावा, पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। यह भी पढ़ें
-