विविध भारत

Bharat Biotech COVID-19 Vaccine: CDL-Kasauli में टेस्टिंग जारी, जल्द ही रिजल्ट आने की उम्मीद

CDL Bharat Biotech के COVID-19 Vaccine Covaxin के ट्रायल पर तेजी से काम कर रही है
Himachal Pradesh स्थित कसौली में इस दवाई का टेस्ट प्राथमिकता के आधार पर चल रहा है

Jul 09, 2020 / 10:48 pm

Mohit sharma

Bharat Biotech COVID-19 Vaccine: CDL-Kasauli में टेस्टिंग जारी, जल्द ही रिजल्ट आने की उम्मीद

नई दिल्ली। देश में बढ़ रही कोरोना मरीजों ( Coronavirus in india ) की संख्या के बीच केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला ( CDL ) भारत बायोटेक ( Bharat Biotech ) के कोविड-19 वैक्सीन कोवाक्सिन ( Covid-19 Vaccine Covaxin ) के टेस्टिंग पर तेजी से काम कर रही है। हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh ) स्थित कसौली में इस दवाई का टेस्ट प्राथमिकता के आधार पर चल रहा है।
सूत्रों के अनुसार “एक बार सीडीएल बैचों को क्लीयर कर देता है, तो टीका कैंडिडेट को फर्स्ट और टू के तहत मानव स्वयंसेवकों को दिया जाएगा। हालांकि इस मामले में कुछ और दिन लगने की उम्मीद है।

PM Narendra Modi शुक्रवार को रीवा में एशिया के सबसे बड़े solar plant का उद्घाटन करेंगे

 

आपको बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) ने क्लिनिकल (नैदानिक) परीक्षण पूरा होने के बाद 15 अगस्त तक कोविड-19 स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसने नैदानिक परीक्षणों के लिए देश भर में 13 संस्थानों का चयन किया है और उन्हें 7 जुलाई तक विषय नामांकन (सब्जेक्ट एनरॉलमेंट) शुरू करने के लिए कहा है।

Vikas Dubey मामले में Priyanka Gandhi ने UP Government को घेरा, उठाई CBI जांच की मांग

aai.png

Covid is airborne: हवा से फैलता है कोरोना वायरस, WHO से पहले भारत ने दी थी जानकारी

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा 12 प्रमुख जांचकर्ताओं को जारी एक पत्र, जिसमें 15 अगस्त तक इसे लॉन्च करने के उद्देश्य से भारत बायोटेक के COVID-19 वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने के लिए फास्ट-ट्रैक अप्रूवल के निर्देश दिए गए थे, जो काफी विवादास्पद बन गया था। वहीं, कई विशेषज्ञों ने इस बारे में गंभीर चिंताएं जताई हैं। उन्होंने वैक्सीन की तय डेडलाइन पर सवाल उठाया है। हालांकि ICMR ने 15 अगस्त की डेडलाइन पर रुख नरम कर दिया है।

 

Hindi News / Miscellenous India / Bharat Biotech COVID-19 Vaccine: CDL-Kasauli में टेस्टिंग जारी, जल्द ही रिजल्ट आने की उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.