PM Narendra Modi शुक्रवार को रीवा में एशिया के सबसे बड़े solar plant का उद्घाटन करेंगे
आपको बता दें कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) ने क्लिनिकल (नैदानिक) परीक्षण पूरा होने के बाद 15 अगस्त तक कोविड-19 स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च करने की योजना बनाई है। इसने नैदानिक परीक्षणों के लिए देश भर में 13 संस्थानों का चयन किया है और उन्हें 7 जुलाई तक विषय नामांकन (सब्जेक्ट एनरॉलमेंट) शुरू करने के लिए कहा है।
Vikas Dubey मामले में Priyanka Gandhi ने UP Government को घेरा, उठाई CBI जांच की मांग
Covid is airborne: हवा से फैलता है कोरोना वायरस, WHO से पहले भारत ने दी थी जानकारी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा 12 प्रमुख जांचकर्ताओं को जारी एक पत्र, जिसमें 15 अगस्त तक इसे लॉन्च करने के उद्देश्य से भारत बायोटेक के COVID-19 वैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने के लिए फास्ट-ट्रैक अप्रूवल के निर्देश दिए गए थे, जो काफी विवादास्पद बन गया था। वहीं, कई विशेषज्ञों ने इस बारे में गंभीर चिंताएं जताई हैं। उन्होंने वैक्सीन की तय डेडलाइन पर सवाल उठाया है। हालांकि ICMR ने 15 अगस्त की डेडलाइन पर रुख नरम कर दिया है।