यूपी-बिहार में रेड अलर्ट
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में जोरदार बारिश हो रही है। बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में 104 और बिहार में 25 लोगों की मौत हो गई हैं। यूपी और बिहार के कई जिलों में गुरुवार से मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार में रेड अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें: लीबिया: अमरीकी हवाई हमले में IS के 17 आतंकवादी ढेर, अभी तक हो चुके कई इलाके आतंकियों से मुक्त
बिहार के 15 से ज्यादा जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राज्य की राजधानी पटना में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से ठप है। शहर में सभी जगहों पर जलजमाव की स्थिति है।वहीं उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल इलाका भी बारिश और अतिवृष्टि की चपेट में है। गोरखपुर, जोनपुर, भदोही, मिर्जापुर, समेत कई जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। राज्य की सारी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। उत्तर प्रदेश में अभी तक 104 लोगों की मौोत हो गई है।
महाराष्ट्र में बारिश होने से लोगों का जीवन ठप पड़ा है। भारी बारिश के चलते मुंबई और पुणे में 14 लोगों की मौत हो गई। लोगों को वहां से बचाने के लिए गाड़ियां लगाई गई है।