मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ाएगी बर्फबारी
मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार, मंगलवार और बुधवार तीनों ही दिन राज्य में भारी बर्फबारी होगी। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि हिमाचल में बर्फबारी के साथ-साथ बारिश भी होगी। इस वजह से मैदानी इलाकों में ठंड एक बार फिर से बढ़ जाएगी। हालांकि पर्यटकों के लिए ये एक अच्छी खबर है, लेकिन स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। बता दें कि शिमला में शनिवार और रविवार को बर्फबारी नहीं हुई, लेकिन हिमाचल के अन्य स्थानों पर बर्फबारी हुई, जिसमें मनाली शामिल है।
– मौसम विभाग के एक अधिकारियों के मुताबिक, “मनाली और उसके आसपास की पहाड़ियों में मध्यम बर्फबारी हुई है। नौ जनवरी तक और अधिक बर्फबारी की संभावना है।”
– भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला में मध्यम बारिश हुई है और शाम को बर्फबारी हो सकती है। शिमला में बर्फली हवाओं के कारण तापमान गिरकर 1.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।
– शिमला, कुफरी और नारंकडा में हुई बर्फबारी ने इन पर्यटक गंतव्यों को और अधिक आकर्षक बना दिया है। मैदानी इलाकों से पर्यटक मनाली में आने लगे हैं, जहां नौ सेंटीमीटर बर्फ गिरी है।
– मौसन विभाग ने कहा कि इस क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के नौ जनवरी तक सक्रिय रहने की संभावना है जिसके कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में छह जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होगी।