काउंसिल ने कहा कि देश भर में डॉक्टर्स तथा मेडिकल स्टाफ के विरुद्ध शारीरिक व मानसिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर चिकित्सक डिप्रेशन में आ रहे हैं जिसने न केवल डॉक्टर्स वरन उनके परिवार के निकट सदस्यों को भी प्रभावित किया है। IMA ने कहा कि हम एक बार फिर से पीएम मोदी से इस मुद्दे पर पर्सनली हस्तक्षेप करने तथा लंबे समय से पेंडिंग पड़ी अपील्स को हल करने की प्रार्थना कर रहे हैं। काउंसिल ने कहा कि पूरा मेडिकल जगत इस वक्त कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध लड़ रहा है और इस युद्ध में अब तक 1400 से अधिक योद्धाओं को खो दिया है।
काउंसिल से जुड़े डॉक्टर्स ने कहा कि कोविड-19 महामारी के विरुद्ध युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले डॉक्टरों को कोविड शहीद के रूप में पहचान मिलनी चाहिए और साथ ही उनके परिवारों को भी सरकार द्वारा समर्थन दिया जाना चाहिए। काउंसिल ने कहा कि वैक्सीनेशन के खिलाफ अफवाह फैलाने वाले लोगों को कानून की पकड़ में लाने के लिए कदम उठाए जाने जाएं और उन्हें दंडित किया जाना चाहिए।