सूरजपुर जिले के एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलका महादेवपारा निवासी 18 वर्षीय फुलमेत पिता धनसाय गोंड शनिवार को गांव की 26 वर्षीय धबिंदर पति झेलसाय, 35 वर्षीय परमेश्वरी पति स्व. रतन सिंह समेत गांव की दर्जन भर महिलाओं के साथ छुही मिट्टी लेने शनिवार की सुबह ग्राम पंचायत गेतरा के खुटिया नाला के पास अवैध खदान (Illegal soil mines collapsed) गई थी।
तीज त्यौहार को लेकर घरों की लिपाई पुताई के लिए महिलाओं मिट्टी लेने पहुंची थीं। इसी बीच सुबह करीब 8 बजे नाले का एक परत ढहने से छुई खदान धंसक गई और तीनों मलबे में दब (Illegal soil mines collapsed) गए।
यह भी पढ़ें
Rigorous imprisonment: 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ था शिक्षक, 6 साल बाद कोर्ट ने दी 4 वर्ष की कठोर सजा
Illegal soil mines collapsed: युवती की हो गई मौत
छुई खदान धंसने से दबीं महिलाओं का शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और तत्काल मिट्टी को हटाकर तीनों को बाहर निकाला गया। इस दौरान फुलमेत की मौत (Illegal soil mines collapsed) हो गई थी, जबकि अन्य दोनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई थीं। गांव के लोगों द्वारा उन्हें तत्काल सूरजपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उनका इलाज जारी है।सूचना मिलते ही पहुंचा प्रशासनिक अमला
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर तहसीलदार समीर शर्मा सहित वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। गेतरा पंचायत के सरपंच गिरधारी सिंह ने बताया कि प्रति वर्ष महिलाओं को मना किया जाता है, लेकिन वे छुई मिट्टी निकालने के लिए पहुंचती हैं। यह भी पढ़ें