संक्रमण को रोकने के लिए बनाया था बैंड बता दें कि जुलाई, 2020 में आईआईटी मद्रास के छात्रों को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली थी। दरअसल, यहां के छात्रों ने कलाई पर पहनने वाले बैंड बनाया था। इसकी मदद से कोरोना के लक्षण आसानी से पता लगाए जा सकते हैं। इस बैंड के जरिए कोरोना के शुरुआती लक्षण का ही पता चल जाता है। इस बैंड को आईआईटी में स्टार्ट अप ‘म्यूज वियरेबेल्स’ की शुरुआती पूर्वी छात्रों के एक समूह ने एनआईटी वारंगल के पूर्व छात्रों के साथ मिलकर बनाया है।