कोलकाता। एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेजों के मामले में आईआईटी दिल्ली सबसे बेस्ट है, जबकि कोलकाता की जादवपुर यूनीवर्सिटी सरकारी कॉलेजों में नंबर वन है।
हाल ही में सामने आई एडीयू-आरएएनडी 2015 रैकिंग्स में आईआईटी दिल्ली लिस्ट में टॉप पर हैं। इसके बाद नंबर आता है, आईआईटी खड़गपुर, मुंबई, चेन्नई, गुवाहाटी और कानपुर का। देश में सबसे बेस्ट सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कोलकाता की जादवपुर यू्निवर्सिटी टॉप पर है।
वहीं प्राइवेट कॉलेजों में बिट्स पिलानी पहले स्थान पर है। जबकि ओवरऑल नजर डाले तो जेयू 11वें स्थान पर है और बिट्स 10वें। वहीं बंगाल इंजीनियरिंग एंड साइंस यूनीवर्सिटी 13वें स्थान पर है। आपको बता दें कि इन कॉलेजों को रैंक रोजगार, रिसर्च प्रोडक्टविटी, फैकल्टी क्वालीफिकेशन और इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट पढ़ाई को लेकर दी गई है।