विविध भारत

खुलासा: लोगों को कोरोना वायरस नहीं बल्कि इस बात का सता रहा डर, पढ़ें ये रिपोर्ट

IIM लखनऊ की स्टडी से हुआ खुलासा
लोगों को जान की नहीं, बल्कि जहान की चिंता

May 25, 2020 / 07:07 am

Mohit sharma

खुलासा: लोगों को कोरोना वायरस नहीं बल्कि इस बात का सता रहा डर, पढ़ें ये रिपोर्ट

नई दिल्ली। चीन के वुहान से निकले कोरोना वायरस ( coronavirus in India) ने जहां पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है, वहीं लोगों के मन में इस जानलेवा बीमारी का कोई डर नहीं है।

दरअसल, लोगों को कोरोना ( Coronavirus ) नहीं, बल्कि कोई दूसरा डर सता रहा है। यह हम नहीं, बल्कि IIM लखनऊ के ‘सेंटर फॉर मार्केटिंग इन इमर्जिंग इकोनॉमिक्स’ की एक स्टडी कह रही है।

IIM लखनऊ ने हाल ही मेें Understanding public sentiment during lockdown नाम से एक ऑनलाइन स्टडी ( Online Study ) की है।

इस स्टडी में खुलासा हुआ है कि लोगों को अब कोरोना वायरस ( COVID-19 ) की बजाए डूबती अर्थव्यवस्था ( Indian Economy ) का डर अधिक है।

स्टडी से यह भी सामने आया है कि 79 प्रतिशत लोगों को अर्थव्यवस्था की चिंता है, जबकि 40 प्रतिशत में लोगों में कोरोना का डर और 22 फीसदी लोग इससे बुरी तरह से दुखी हैं।

खुशखबरी: LPG सिलेंडर की सब्सिडी हुई शून्य, जानिए आपको कितना फायदा?

IIM लखनऊ द्वारा की गई इस स्टडी में 23 राज्यों के 104 शहरों को शामिल किया गया। इस आॅनलाइन स्टडी के परिणाम कई मायनों में काफी चौंकाने वाले थे।

स्टडी से पता चला कि लोगों में कोरोना का डर नहीं, बल्कि इस महामारी और लॉकडाउन के कारण देश की अर्थव्यवस्था को हो रहे नुकसान की चिंता है।

यही नहीं लोगों में इस बात का भी भय है कि लॉकडाउन के बाद लोगों का व्यवहार में क्या बदलाव होने वाला है।

राहत: ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, नहीं देनी होगी लेट फीस

a1.png

इसके साथ ही 32 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर को लेकर चिंतित हैं। वहीं, 15 प्रतिशत लोगों को डर है कि लॉकडाउन के बाद लोग पहले से अधिक लापरवाह हो जाएंगे।

रिपोर्ट से पता चलता है कि लोग सबसे अधिक अर्थव्यवस्था को चिंतित हैं। हालांकि, लोगों को सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को लेकर भी भरोसा है।

ऐसे लोगों की संख्या 5 में से 3 है। लॉकडाउन के पहले चरण में सरकार पर भरोसा करने वाले लोगों का अनुपात 57 प्रतिशत था, जो लॉकडाउन 2.0 में बढ़कर 63 प्रतिशत हो गया।

सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर भी 70 प्रतिशत लोग आश्वस्त हैं।

देश में सोमवार से शुरू होंगी घरेलू उड़ानें, हवाई सफर से पहले जरूर पढ़ ले ये गाइडलाइन

a4.png

Weather Updates: गर्मी ने निकाला लोगों का दम, सबसे ज्यादा तप रहे देश के ये 10 शहर

स्टडी में 29 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया गया है कि नियमों और सुरक्षा मानकों का पालन करना बेहद जरूरी है।

इस स्टडी में कुल 931 लोगों ने भाग लिया था, जिसमें से 26 प्रतिशत लोग कोरोना वायरस के कम केसों को लेकर संतुष्ट हैं।

Hindi News / Miscellenous India / खुलासा: लोगों को कोरोना वायरस नहीं बल्कि इस बात का सता रहा डर, पढ़ें ये रिपोर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.