राजीव कुमार ने जम्मू-कश्मीर में सफल चुनाव को लेकर कहा- ‘लंबी कतारों में है बदलते सूरत-ए-हाल की कहानी,रोशन उम्मीदें करेंगी गोया अपने तकदीरों की बयानी, जम्हूरियत के जश्न में आपकी शिरकत, दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी।’ ईवीएम को लेकर उठे सवालों पर शायरना अंदाज में बोले- ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना’।
यह भी पढ़ें
Public Holiday: फिर लगी छुट्टियों की झड़ी! इस सप्ताह 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, स्कूल और ऑफिस
बैट्री पर भी होते हैं एजेंट के हस्ताक्षर
हरियाणा चुनाव में स्ट्रांग रूप में बंद ईवीएम की बैट्री कथित तौर पर 90 प्रतिशत तक चार्ज पाए जाने को लेकर उठाए सवालों को मुख्य चुनाव आयुक्त ने खारिज किया। उन्होंने बताया कि मतदान से 5-6 दिन पहले ईवीएम की कमिशनिंग होती है। इस दिन सिंबल और बैट्री डाली जाती है। बैट्री पर भी एजेंट के हस्ताक्षर डाले जाते हैं। स्ट्रॉग रूम में त्रिस्तरीय जांच होती है। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर 20 शिकायतें आई हैं। हम हर सवाल का तथ्यात्मक रूप से जवाब देते हुए प्रकाशित भी करेंगे। यह भी पढ़ें