Covid-19: सुशील मोदी ने किया आरजेडी-कांग्रेस पर पलटवार, कहा – बाहर से आने वालों की वजह से बिगड़े हालात उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि चमगादड़ों से इंसान में कोरोना वायरस आने की घटना हजार साल में एकाध बार होना ही बहुत बड़ी बात है। यानि आईसीएमआर ( ICMR ) ने शिफ्टि होने की घटना से पूरी तरह से इकार नहीं किया।
आईसीएमआर के वैज्ञानिक डॉ. गंगाखेडकर ने चीन में हुए रिसर्च का हवाला देते हुए कहा कि यह बीमारी चमगादड़ से सीधे इंसान में आया होगा या फिर पेंगुलीन नामक जानवर के जरिए इंसान में आया होगा। ICMR ने बताया कि बैट्स वायरस का ऐसा म्यूटेशन डिवेलप हुआ जिससे वह इंसानों में आकर उसे बीमार करने में सक्षम हो गया हो।
कोरोना के खिलाफ जंग में भारत ने की मॉरीशस और सेशेल्स की मदद, भेजी जीवन रक्षक दवाएं बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन ( Lockdown ) की समयसीमा 3 मई तक बढ़ाने के बाद सरकार पूरे देश में कोविड-19 ( Covid-19 ) मैनेजमेंट को भी पुख्ता में जुट गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अगरवाल ने बताया कि लव अग्रवाल जिलों को स्पेशल कोविड सेंटर्स तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि क्लिनिकल मैनेजमेंट की पुख्ता व्यवस्था करना है। लव अग्रवाल ने कहा कि जो जिले अब तक वायरस से अछूते हैं, उन जिलों को संक्रमण से दूर रखने की कोशिश होती रहे। एक जिले की असफलता, पूरे देश की असफलता का कारण बन सकती है।