विविध भारत

COVID-19 Vaccine और देश में महामारी को बढ़ाते कारण के बारे में ICMR का खुलासा

आईसीएमआर ( icmr ) के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने मास्क ( anti coronavirus mask ) ना पहनने को बताया महामारी ( Coronavirus Pandemic ) बढ़ाने वाला।
ICMR ( indian council of medical research ) का दावा, सितंबर के पहले सप्ताह में हो जाएगा दूसरा दूसरा राष्ट्रीय सीरो सर्वे ( sero survey-2 )।
भारत में फिलहाल कोरोना वायरस की तीन वैक्सीन ( covid-19 vaccine ) पर चल रहा है काम, एक तीसरे फेज में।

 

ICMR reveals cause behind increasiing Coronavirus Pandemic and tell about COVID-19 Vaccine and Sero-Survey

नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ( indian council of medical research ) के विशेषज्ञों ने कहा है कि जो लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, वे भारत में कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) बढ़ा रहे हैं। भारतीय चिकित्सा परिषद ( icmr ) के महानिदेशक प्रो. (डॉ.) बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा, “मैं यह नहीं कहूंगा कि युवा या बूढ़े बल्कि गैर-जिम्मेदार, कम सतर्क लोग जो मास्क ( anti coronavirus mask ) नहीं पहन रहे हैं, भारत में महामारी बढ़ा रहे हैं।”
Coronavirus के खिलाफ जंग में भारत को मिली बड़ी सफलता, दुनिया को किया पीछे

भार्गव ने यह भी कहा कि देश में तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है। डॉ. भार्गव ने कहा, “तीन कोरोना वैक्सीन ( covid-19 vaccine ) भारत में दौड़ में आगे हैं। सीरम इंस्टीट्यूट का टीका फेज 2 (बी) और फेज 3 परीक्षणों में है और भारत बायोटेक व जाइडस कैडिला के टीकों ने चरण 1 का परीक्षण पूरा कर लिया है।”
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
उन्होंने आगे बताया है कि देश में दूसरा राष्ट्रीय सीरो-सर्वेक्षण ( sero survey-2 ) सितंबर के पहले सप्ताह में पूरा होना चाहिए। राजधानी दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भार्गव ने कहा, “ICMR का प्रकाशन चल रहा है। इसे इस सप्ताह इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च में छप जाना चाहिए। इसकी समीक्षा की जा चुकी है। दूसरा नेशनल सीरो-सर्वे सितंबर के पहले सप्ताह में पूरा किया जाना चाहिए।”
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने किया खुलासा, कब तक भारत में आएगी कोरोना वैक्सीन

पुन: संक्रमण की रिपोर्ट पर बोलते हुए भार्गव ने कहा, “हमने हांगकांग में एक मामले के पुन: संक्रमण पर एक रिपोर्ट पढ़ी है। यह कई कारकों पर निर्भर कर सकता है। यह मरीज के इम्यून सिस्टम से भी संबंधित हो सकता है, चाहे वायरस का उत्परिवर्तन हो। हमें इसका बारीकी से पालन करने की आवश्यकता है, लेकिन साथ ही साथ हमें सतर्क रहने की आवश्यकता नहीं है।”
https://twitter.com/hashtag/COVID19?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
अगर बात करें भारत में कोरोना वायरस केस की तो बीते 24 घंटों में देश में 60,975 कुल नए केस सामने आए हैं। इन्हें मिलाकर देश में अब कुल केस की संख्या 31,67,323 पहुंच गई है। वहीं, अच्छी बात यह है कि इनमें से 24,04,585 मरीज रिकवर हो चुके हैं। बीते 24 घंटों के भीतर देश में रिकवर मरीजों की संख्या 66,550 है।
1 सितंबर से मेट्रो-स्कूल-कॉलेज-बैंक्वेट हॉल खुलने को लेकर ये है सरकार की तैयारी, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

इसके अलावा देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 7,04,348 है। हालांकि बीते 24 घंटों में 848 लोगों की नई मौत के साथ देश में अब तक इस महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 पहुंच चुकी है। मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित थे।

Hindi News / Miscellenous India / COVID-19 Vaccine और देश में महामारी को बढ़ाते कारण के बारे में ICMR का खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.