कनाडा ने भारत की सीधी उड़ान पर लगाया प्रतिबंध, 21 अगस्त तक बढ़ाई रोक
भार्गव ने आगे कहा कि कुछ पश्चिमी देशों यथा डेनमार्क, नार्वे और स्वीडन में कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भी प्राइमरी स्कूल्स ओपन रखे गए थे। वहां इन स्कूलों को कभी भी बंद नहीं किया गया। भार्गव ने कहा कि वयस्कों की तुलना में बच्चे बेहतर तरीके से कोरोना संक्रमण से निपट सकते हैं।चीन ने अपनी ही कोरोना वैक्सीन पर आशंका जताई, दो डोज लेने वालों को देगा जर्मनी का बूस्टर शॉट
तीसरी लहर का आना अभी अनिश्चितआईसीएमआर के महानिदेशक ने कहा कि कोरोना की तीसरा लहर के बारे में अभी नहीं कहा जा सकता कि यह आएगी या नहीं। यदि लोगों की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और कोई नया संक्रामक वेरिएंट आ जाता है जो मौजूदा वैक्सीन से बच सकता है तो तीसरी लहर का खतरा बढ़ सकता है। इसी तरह यदि कोरोनो प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया तो भी तीसरी लहर आने की पूरी संभावनाएं हैं।