script15 महीने बाद फिर हुआ IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला, साइंस-टेक विभाग की मिली जिम्‍मेदारी | IAS officer Ashok Khemka transferred after 15 month principal seratory | Patrika News
विविध भारत

15 महीने बाद फिर हुआ IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला, साइंस-टेक विभाग की मिली जिम्‍मेदारी

रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी और डीएलएफ के बीच जमीन सौदे को किया था रद्द
नाराज तत्‍कालीन कांग्रेस सरकार ने उनका कर दिया था तबादला
2012 में दुस्‍साहसिक कदम उठाने को लेकर चर्चा में रहे खेमका

Mar 04, 2019 / 12:24 pm

Dhirendra

ashok khemka

15 महीने बाद फिर हुआ IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला, साइंस-टेक विभाग की मिली जिम्‍मेदारी

नई दिल्‍ली। हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का एक बा‍र फिर तबादला कर दिया गया है। इस बार केवल उनका तबादला न होकर 9 आईएएस अधिकारियों का तबादला मनोहर लाल खट्टर सरकार ने किया है। बता दें कि 15 महीनों से खेमका खेल और युवा मामलों के विभाग में प्रधान सचिव पद कार्यरत थे। अब उन्‍हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है। खेमका पहले भी इस पद पर तैनात रह चुके हैं।
जम्‍मू-कश्‍मीर: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने किया युद्धविराम का उल्‍लंघन,…

अब तो भेजा फ्राई हो गया

लोकप्रिय और चर्चित नौकरशाह अशोक खेमका के 27 साल के करियर में यह 52वां तबादला है। इससे पहले 51वें तबादले से परेशान होकर उन्‍होंने कहा था कि अब तो लगता है कि जैसे भेजा फ्राई हो गया।
आपको बता दें कि वरिष्‍ठ नौकरशाह अशोक खेमका सबसे पहले वर्ष 2012 में चर्चा में आए थे। उस समय उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी और रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच हुए जमीन सौदे को रद्द कर दिया था।
आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, अहमदाबाद मेट्रो रेल सेवा का करेंगे उद्घाटन

राजीव अरोड़ा बने हरियाणा भवन कमिश्‍नर

हरियाणा के मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को हरियाणा भवन नई दिल्ली का मुख्य रेजिडेंट कमिश्नर और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अमित कुमार अग्रवाल को हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बता दें कि अमित कुमार आबकारी तथा कराधान आयुक्त और आबकारी तथा कराधान विभाग के सचिव और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2018 के नोडल अधिकारी भी हैं।

Hindi News / Miscellenous India / 15 महीने बाद फिर हुआ IAS अधिकारी अशोक खेमका का तबादला, साइंस-टेक विभाग की मिली जिम्‍मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो