जम्मू-कश्मीर: अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने किया युद्धविराम का उल्लंघन,… अब तो भेजा फ्राई हो गया लोकप्रिय और चर्चित नौकरशाह अशोक खेमका के 27 साल के करियर में यह 52वां तबादला है। इससे पहले 51वें तबादले से परेशान होकर उन्होंने कहा था कि अब तो लगता है कि जैसे भेजा फ्राई हो गया।
आपको बता दें कि वरिष्ठ नौकरशाह अशोक खेमका सबसे पहले वर्ष 2012 में चर्चा में आए थे। उस समय उन्होंने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी और रीयल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के बीच हुए जमीन सौदे को रद्द कर दिया था।
आज से 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर पीएम मोदी, अहमदाबाद मेट्रो रेल सेवा का करेंगे उद्घाटन राजीव अरोड़ा बने हरियाणा भवन कमिश्नर हरियाणा के मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा को हरियाणा भवन नई दिल्ली का मुख्य रेजिडेंट कमिश्नर और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अमित कुमार अग्रवाल को हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
बता दें कि अमित कुमार आबकारी तथा कराधान आयुक्त और आबकारी तथा कराधान विभाग के सचिव और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, 2018 के नोडल अधिकारी भी हैं।